RAJNANDGAON NEWS. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने रेत माफियाओं द्वारा किए गए गोली कांड के मामले में शासन-प्रशासन पर मुख्य सरगना को बचाने का आरोप लगाया है। वहीं उन्होंने इस मामले में प्रदेश के गृह मंत्री को भी घेरा है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अगर अपना विभाग नहीं चला पा रहे हैं, कानून व्यवस्था ठीक नहीं कर सकते हैं तो उन्हें चूड़ी पहन कर बैठ जाना चाहिए।

राजनांदगांव शहर के मोहड़ वार्ड स्थित शिवनाथ नदी से रेत माफियाओं द्वारा अवैध उत्खनन किए जाने और तस्करी रोकने गए वार्ड के ग्रामीणों के ऊपर फायरिंग किए जाने को लेकर आज उन्होने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने शिवनाथ नदी के बीच पहुंचकर माफिया द्वारा तैयार किया गया रैंप देखा और यहां गोलीकांड में घायल ग्रामीणों से चर्चा करते हुए घटनाक्रम की जानकारी ली।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सामने इस गोली कांड के बीच घायल हुए जितेंद्र साहू और वार्ड विकास समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ने उस रात के वाकिये को बयां किया। उन्होंने बताया कि किस तरह से रेत माफियाओं ने ग्रामीणों के रोकने पर फायरिंग की, ग्रामीण पर हमला किया और तीन लोग घायल हो गए।

घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस दौरान कहा कि इस गांव के लोगों ने अपनी खनिज संपदा को बचाने अपनी जान दांव पर लगा दी। उन्होंने कहा कि रेत माफिया कौन है, कहां से आए थे, उनके पास हथियार कहां से आया, यह सबसे बड़ा सवाल है । गोली चलाने वाला शूटर शहर में किराए का मकान लेकर लगभग 3 महीने से रह रहा था और पुलिस को भनक नहीं है। उन्होंने कहा कि बाहरी प्रदेश के शूटर आ रहे हैं, क्या यह शासन – प्रशासन के मिली भगत से हो रहा है। दीपक बैज ने कहा कि किसी की जान चली जाती तो कौन जिम्मेदार होता।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस मामले में राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा को घेरते हुए कहा कि गृह मंत्री अगर अपना विभाग नहीं चला पा रहे हैं, कानून व्यवस्था ठीक नहीं कर सकते हैं तो उन्हें चूड़ी पहन कर बैठ जाना चाहिए, अवैध रेत खनन हम रोकेंगे ।
मोहड़ दौरे के दौरान दीपक बैज ने कहा कि इस वारदात को आठ दिन हो रहे हैं और अब तक मुख्य सरगना संजय सिंह गिरफ्तार नहीं हुआ है । उन्होंने कहा कि आने वाले आठ दिनों के भीतर अगर वह गिरफ्तार नहीं हुआ तो कांग्रेस राजनांदगांव में बड़ा आंदोलन करेगी।

अविभाजित राजनांदगांव जिले में एक भी रेत खदान स्वीकृत नहीं होने को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में सरकार को लीज में रेत खदान देना चाहिए, जिससे राजस्व प्राप्ति होगी और गोली नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि हमने जांच कमेटी में विधायकों का दल इसलिए बनाया है कि आने वाले विधानसभा सत्र में इस मामले को सदन में उठाया जाएगा।