RAIPUR NEWS. राजधानी के बहुचर्चित यश शर्मा अपहरण और हत्याकांड मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। मामले के अहम गवाहों को जेल में बंद आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। आरोप है कि आरोपी तुषार पाहुजा, यश खेमानी, चिराग पंजवानी और तुषार पंजवानी ने जेल से ही फोन कर धमकियां दी हैं।
गवाह खुशाल तोलानी और कमलेश बुलवानी को कोर्ट में पेशी के दौरान फोन कर धमकाया गया। आरोपियों ने गवाही देने पर “यश शर्मा से भी बुरा हाल” करने की धमकी दी। इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत रायपुर एसएसपी और कोर्ट में की गई, जिस पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने जांच के आदेश जारी किए हैं।
गौरतलब है कि यश शर्मा का 13 अक्टूबर 2024 को अपहरण कर गंभीर रूप से पिटाई की गई थी। करीब तीन महीने तक इलाज के बाद उसकी मौत हो गई थी। इस संबंध में राजेंद्र नगर थाने में हत्या की एफआईआर दर्ज की गई थी।
अब जब मामला कोर्ट में चल रहा है, गवाहों को धमकाने की घटना ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी दिखाता है कि जेल में बंद रहते हुए भी आरोपी किस तरह से मामले को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और न्यायपालिका दोनों सतर्क हो गए हैं।