DURG NEWS. दुर्ग में कार सवार को पीटकर उसका अपहरण कर बंधक बनाने वाले 11 आरोपियों को कुम्हारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने न केवल राजेन्द्र का अपहरण किया, बल्कि उनकी पत्नी और बेटी के संग भी मारपीट की।
सीएसपी छावनी ने बताया कि यह पूरा मामला चार दिन पुराना है। जब राजेन्द्र कुमार शर्मा अपने परिवार के साथ रायपुर से शादी में गए थे और वापस लौट रहे थे। तभी अकोला गांव के पास सड़क किनारे पड़ी गिट्टी के पास अचानक मवेशी आ गए और उनकी कार मवेशी से टकरा गई।
इसी बीच वे जैसे ही आगे बढ़े तो दो बाइक सवार ने उनकी गाड़ी को रोका और उनसे बहस करने लगे। लेकिन जैसे ही वे होटल के पास पहुंचे तो अचानक गांव से कई लोग आ गए और उन्हें नीचे उतारकर गाली गलौज करने के साथ ही मारपीट करने लगे।
ये भी पढ़ें:बलरामपुर में तीन बेटियों को लेकर थाने में न्याय की गुहार लगा रही दबंग से परेशान महिला
इसी बीच उनकी पत्नी और बेटी बीचबचाव के लिए पहुंचे तो उनके साथ भी लोगों ने मारपीट की। इसी बीच पूरे परिवार को सभी मिलकर बंधक बनाने लगे, लेकिन परिजनों ने हल्ला मचाया तो कुछ लोग बाइक में ही राजेन्द्र को बैठाकर अकोला गांव साथ ले गए।
इधर राजेन्द्र की पत्नी कुम्हारी थाने पहुंची और उसने अपहरण की रिपोर्ट लिखाई। जिसके बाद थाना प्रभारी टीम के साथ अकोला गांव पहुंचे और आरोपियों के चंगुल से राजेन्द्र को छुड़ाया। इस मामले में पुलिस ने अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी की है, वहीं फरार अन्य लोगों की तलाश जारी है।