BALRAMPUR NEWS. छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर लंबे समय बाद नक्सली वारदात के बाद पुलिस महकमा भी अलर्ट मोड पर आ गया है। झारखंड के ओरछा पाठ इलाके में बन रही 50 करोड़ की सड़क के साइट पर पहुंचकर नक्सलियों ने जेसीबी और ग्रेडर मशीन में आग लगा दी। तो वहीं इस काम में लगे मुंशी अयूब खान की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद से पुलिस ने यहां सर्चिंग शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:शराब पीने के लिए दादी ने नहीं दिए पैसे, तो नाती ने डंडे से पीट—पीट कर की हत्या
झारखंड के महुआडाँड़ थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात के बाद आशंका है कि बस्तर में हो रहे लगातार कार्रवाईयों से बौखलाए नक्सली दूसरे इलाके में अपनी आमद दिखाना चाह रहे हैं। यह बात इसलिए कही जा रही है क्यों कि झारखंड के ओरछा पाठ इलाके में बन रही 50 करोड़ की सड़क के साइट पर पहुंचकर नक्सलियों ने जेसीबी और ग्रेडर मशीन में आग लगा दी। तो वहीं इस काम में लगे मुंशी अयूब खान की गोली मारकर हत्या कर दी।
इस घटना से साफ है कि यह वारदात लेहवी के वसूली से जुड़ी हो सकती है लेकिन जिस तरह से बलरामपुर जिले के कुसमी समरी इलाके से कुछ ही दूर पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। जिससे साफ है कि कभी भी नक्सली छत्तीसगढ़ में भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें:महतारी वंदन योजना की 15वीं किश्त जारी, महिलाओं के खाते में डाले गए 648 करोड़ रुपए
हालांकि नव पदस्थ आईजी दीपक झा ने घटना के बाद से सर्दी इलाके के पुलिस महकमें को अलर्ट मोड पर रहने के साथ ही सूचना तंत्र मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। मगर उनका यह भी कहना है कि किसी भी तरह की लापरवाही मामले में नहीं बरती जा रही और अगर जरूरत पड़ेगी तो झारखंड पुलिस के साथ जॉइंट सर्चिंग ऑपरेशन भी चलाया जा सकता है।