RAIPUR NEWS. ग्रीष्मकालीन छुट्टी के दौरान ट्रेनों में भीड़ से यात्रियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। इससे यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिल जाएगा। रेलवे दुर्ग-लालकुआं-दुर्ग के मध्य 18 फेरों के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 08771 दुर्ग-लालकुआं साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 01, 08, 15, 22, 29, मई व 05, 12, 19, 26 जून 2025 को (09 फेरा) प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08772 लालकुआं-दुर्ग साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन लालकुआं से 02, 09, 16, 23, 30 मई व 06, 13, 20, 27 जून 2025 को (09 फेरा) प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी | इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दुर्ग, रायपुर, उस्लापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों में दिया गया है। बता दें कि इससे दिल्ली के अलावा मप्र, यूपी के कई शहरों के लोगों को भी लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें: फौती–नामांतरण में हुई देरी तो निपटेंगे पटवारी, जनहित में CM साय ने दिखाए कड़े तेवर

रेलवे के मुताबिक दुर्ग-लालकुआं साप्ताहिक (08771) समर स्पेशल दुर्ग से प्रत्येक गुरुवार को 10.45 बजे रवाना होगी तथा रायपुर आगमन 11.20 बजे, प्रस्थान 11.25 बजे, उस्लापुर आगमन 13.20 बजे, प्रस्थान 13.30 बजे, पेंड्रारोड आगमन 14.55 बजे, प्रस्थान 14.57 बजे, अनूपपुर आगमन 15.40 बजे, प्रस्थान 15.45 बजे, शहडोल आगमन 16.20 बजे, प्रस्थान 16.22 बजे एवं उमरिया आगमन 17.14 बजे, प्रस्थान 17.16 बजे तथा मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन शुक्रवार को 17.50 बजे लालकुआं पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: CM साय ने कहा- पाकिस्तानियों को छोड़ना ही पड़ेगा छत्तीसगढ़, पाकिस्तानी हिंदुओं ने की डिप्टी सीएम से मुलाकात

इसी प्रकार लालकुआं-दुर्ग साप्ताहिक (08772) समर स्पेशल ट्रेन लालकुआa से प्रत्येक शुक्रवार को 20.20 बजे रवाना होगी तथा तथा मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुये दूसरे दिन उमरिया आगमन 19.46 बजे, प्रस्थान 19.48 बजे, शहडोल आगमन 21.20 बजे, प्रस्थान 21.22 बजे, अनूपपुर आगमन 22.05 बजे, प्रस्थान 22.10 बजे, पेंड्रारोड आगमन 23.00 बजे, प्रस्थान 23.02 बजे, तीसरे दिन उस्लापुर आगमन 01.15 बजे, प्रस्थान 01.25 बजे, रायपुर आगमन 03.00 बजे, प्रस्थान 03.05 बजे तथा रविवार को 04.00 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: बिलासपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी नमाज विवाद मामले में बड़ी कार्रवाई, प्रोफेसर समेत 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 03 जनरल, 15 स्लीपर, 02 एसी-III सहित कुल 22 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। रास्ते में ये गाडियां दोनों दिशाओं में रायपुर, उस्लापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, आगरा कैंट, मथुरा, निज़ामुद्दीन, गाजियाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, रुद्रपुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी।
ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: दहशत में आतंकी संगठन, TRF का हमले में शामिल होने से इनकार, जानिए क्या कहा

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी लेकर ही यात्रा शुरू करें। विशेष ट्रेनों के विस्तृत समय और ठहराव की विस्तृत जानकारी हेतु कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES एप डाउनलोड करें।
ये भी पढ़ें: अब भारत में एलन मस्क के स्टारलिंक इंटरनेट की Entry होगी, Jio जल्द Starlink का हार्डवेयर रिटेल स्टोर्स पर बेचेगा

दूसरी ओर, गोरखपुर जंक्शन से लेकर गोरखपुर कैंट डिवीजन के रूट से होकर जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है। रेलवे के मुताबिक उत्तर पूर्व रेलवे के इस रूट पर फिलहाल इंटरलॉकिंग का काम हो रहा है, जिस वजह से रेलवे ने अप्रैल और मई के महीने में कई ट्रेनिंग कैंसिल कर दी हैं।





































