WHATSAPP NEW FEATURE NEWS. व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर लेकर आया है। यह फीचर खास इस लिए है क्योंकि यह मैसेज को डिलीट करने के लिए लाया गया है। यूजर्स को मैसेज डिलीट करने में काफी परेशानी होती है। ऐसे में व्हाट्सएप इस फीचर के माध्यम से यूजर्स के काम को आसान करना चाहती है। कई बार मैसेज डिलीट करने में परेशानी होती है। इसी वजह से यह मैसेज डिलीट का फीचर लायी है। यह फीचर हर यूजर के काम की होगी।
ये भी पढ़ेंःअब WhatsApp में वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन का नया ऑप्शन, इन यूजर्स को ही मिलेगा लाभ
बता दें, व्हाट्सएप का यह नया फीचर डिलीट मैसेज के लिए है। इसमें मैसेज के रिप्लाई में कोट यानी कि मार्क किए गए मैसेज को डिलीट करने के काम आएगा। अब तक व्हाट्सएप चैट मेें यूजर मैसेज सेंड करके उसे डिलीट फॉर एवरीवन कर सकते हैं।
लेकिन अगर उस मैसेज को कोट करके किसी यूजर ने रिप्लाई कर दिया तो वह रिप्लाई के साथ ही दिखाई देता रहता है और इसे सभी के लिए डिलीट नहीं कर पाते है। मगर अब इस नए डिलीट फीचर के माध्यम से इस समस्या को दूर किया जा सकेगा।
रिप्लाई में कोट किए मैसेज को भी करेगा डिलीट
यह नया फीचर रिप्लाई में कोट किए गए मैसेज को भी डिलीट कर सकेगा। व्हाट्सएप में आए इस नए फीचर को आईओएस वर्जन 25.12.73 में देखा जा सकेगा। इस फीचर को प्राइवसी के लिए बहुत ही खास माना जा रहा है। वैसे तो डिलीट किए गए मैसेज में डिलीट फॉर एवरीवन के बाद भी डिलीट मैसेज को कोट करते है लेकिन यह इसमें अब वह भी दिखाई नहीं देगा।
ग्रुप चैट्स के लिए काफी उपयोगी
व्हाट्सएप में इस फीचर को ग्रुप चैट्स के दौरान काफी यूजफुल माना जा रहा है। कई बार हम ग्रुप चैट में कुछ ऐसी बात कह देते हैं जिसको लेकर हमें बाद में अफसोस होता है। ऐसे में डिलीट फॉर एवरीवन फीचर ही काम आता है। ऐसे में डिलीट किए गए मैसेज पर किसी ने रिप्लाई कर दिया तो अन्य मैंबर भी उसे देख सकते हैं लेकिन अब यह नया फीचर इस समस्या को दूर करेगा। कंपनी कुछ हफ्तों में यूजर्स तक इस फीचर को अपडेट करेगी।