RAIPUR NEWS. आतंकवादियों ने एक बार फिर क्रूरता की सारी हदें पार कर दी हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने धर्म पूछकर 27 पर्यटकों को गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया को भी मार डाला। आज दोपहर करीब तीन बजे उनका पार्थिव शरीर श्रीनगर से रायपुर लाया जाएगा। बता दें कि दिनेश मिरानिया की मौत की खबर पर मंगलवार को कलेक्टर गौरव सिंह, एसपी लाल उमेद सिंह और निगम आयुक्त विश्वदीप उनके समता कॉलोनी स्थित निवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देने के साथ परिवार को हर संभव मदद की भी बात कही थी।
दरअसल, समता कॉलोनी निवासी बिजनेसमैन दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी नेहा मिरानिया और दो बच्चों शौर्य व लक्षिता मिरानिया के साथ पहलगाम घूमने गए थे. इसी दौरान आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकियों ने पत्नी, बेटे और बेटी के आंखों के सामने गोली मारी है। पत्नी के चेहरे पर बारूद के छींटे पड़ें हैं, जिससे गहरा घाव हो गया। बच्चों को भी हल्की चोट है।
ये भी पढ़ें: सब-जूनियर एवं जूनियर राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ टीम का ऐलान…ये खिलाड़ी जाएंगे कोल्हापुर
जानकारी के मुताबिक दिनेश मिरानिया (45) को जिस दिन गोली मारी गई, उसी दिन उनकी शादी की सालगिरह थी। वह परिवार के साथ खुशियां मनाने बैसरन घाटी गए थे। वहां पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ सेलीब्रेट कर रहे थे, तभी आतंकियों ने गोलियों से भून डाला। परिवार के सदस्य रात में ही जम्मू के लिए रवाना हो गए थे। दिनेश का शव रायपुर लाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार रायपुर में किया जाएगा। परिवार में मातम पसर गया है। दोनों बच्चे भी डरे-सहमे हैं, किसी से बात करने की स्थिति में नहीं हैं।
इस घटना के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले की मैं निंदा करता हूं। मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। जब भी ऐसी कोई घटना हुई है, हमारे देश ने हमेशा मुंहतोड़ जवाब दिया है। रायपुर के कारोबारी दिनेश की भी इस हमले में मौत हो गई। हमारी सरकार जो भी मदद कर सकती है, वह करने की कोशिश कर रहे हैं।
अपने भाइयों में सबसे छोटे थे दिनेश
दिनेश का स्टील का कारोबार है। दिनेश चार भाइयों में सबसे छोटे थे। वह परिवार के साथ समता कॉलोनी में रहते थे। एक भाई की पहले ही मौत हो गई है। उसके 2 बड़े भाई हैं। यह परिवार मूलत: ओडिशा का रहने वाला है। कई साल पहले रायपुर आकर बस गया।
दिनेश का बेटा शौर्य बेंगलुरु में 12वीं की पढ़ाई कर रहा है, जबकि बेटी रायपुर में 9वीं कक्षा में पढ़ाई करती है। पत्नी नेहा गृहिणी है। अभी छुट्टियां चल रही हैं। इसी वजह से उसने औन पत्नी ने छुट्टियों में एक साथ घूमने जाने का प्लान बनाया था, लेकिन आतंकी हमले का शिकार हो गए।
इमरजेंसी हेल्प डेस्क नंबर
अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 9596777669 और 01932225870 जारी किए हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप नंबर 9419051940 जारी किया है। श्रीनगर पुलिस की हेल्प डेस्क इमरजेंसी नंबर 0194-2457543, 0194-2483651, एडीसी श्रीनगर आदिल फरीद का नंबर 7006058623 जारी किया है।