NEW DELHI NEWS. नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी 21 अप्रैल को एक अहम बैठक की, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा भी शामिल हुए। इस बैठक में आपराधिक कानूनों की समीक्षा की गई। सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तीन नए आपराधिक कानूनों को प्रभावी तरीके से लागू किए जाएंगे। इसके साथ ही बस्तर क्षेत्र के समग्र विकास और नक्सल उन्मूलन को लेकर भी व्यापक चर्चा हुई।
सूत्रों के अनुसार बैठक में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ-साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक सुधार, विकास परियोजनाओं और सुरक्षा बलों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा हुई।
गृह मंत्री शाह ने नक्सलवाद के खिलाफ जारी अभियानों की प्रगति पर संतोष जताते हुए राज्य सरकार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। यह बैठक राज्य और केंद्र सरकार के बीच समन्वय को मजबूत करने और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के स्थायी समाधान की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि तीनों नए आपराधिक कानूनों के लागू होने के बाद देश की जनता को समय पर न्याय मिलेगा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसको लेकर लगातार समीक्षा बैठकें कर रहे हैं। हमने प्रेजेंटेशन के माध्यम से राज्य में तीनों नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन को लेकर स्थिति सामने रखी और हम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करेंगे।’
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृहमंत्री के दृढ़ शक्ति से पूराने पैनल कोड को भारतीय न्याय संहिता में बदला गया है। इससे देश की जनता को समय पर न्याय मिलेगा।राज्य में तीनों नए आपराधिक कानूनों को अगले 5-6 दिनों के लागू करने पर काम किया जाएगा। इसको लेकर ट्रैनिंग पूरी हो चुकी है।वहीं, नक्शलवाद पर उन्होंने कहा कि गृहमंत्री इसको पूरी तरह से खत्म करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंःपिता से नाराज नाबालिग लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, सुनकर दहल उठेगा दिल
इस बैठक में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, गृह मंत्री, राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त मुख्य गृह सचिव समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं। अमित शाह और विष्णु देव साय के बीच यह बैठक छत्तीसगढ़ में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के एक दिन बाद हुई है।