BILASPUR NEWS. टोना-टोटका कर लूट की एक घटना शहर में घटित हुई है। इस घटना में बुजुर्ग महिला से तीन जालसाजों ने पहले बातचीत की। फिर उन्हें टोना-टोटका का डर दिखाते हुए अपनी बातों में फंसा लिया। इसके बाद बुजुर्ग महिला से उसे सोने के गहनों को उतरवा लिया और काले कपड़े में रखकर टोटका उताने की बात कहते हुए कुछ ही मिनटों में जालसाज फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जालसाजों की तलाश शुरू कर दी है।
बता दें, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जहां पर शुभम विहार बाबजी रेसीडेंसी में रहने वाली 70 वर्षीय हेमलता भोंसले से जालसाजों ने 9 तोला सोने के गहने लेकर फरार हो गए है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला शुक्रवार को पैदल ही अपने बीपी का दवा व मोबाइल का चार्जर लेने के लिए 36 मॉल के पास गई थी।
इसी दौरान उन्हें तीन लोग रास्ते में मिले। इसमें से एक लड़की की उम्र 17 साल, एक महिला की उम्र 45 वर्ष व एक व्यक्ति लगभग 55 साल का था। महिला व लड़की सलवार सूट पहने हुए थे। जबकि आदमी पेंट शर्ट पहने हुए था। उन्होंने हेमलता को रोका और पूछा कि कहा जा रही हैं। तो हेमलता ने उन्हें शुभम विहार जाने की बात बताई। तीनों ने उसे उसी दिशा में जाने की बात कहते हुए साथ हो गए और उन्हें इलेक्ट्रिक ऑटो में बैठा लिया।
रास्ते में तीनों ने हेमलता से टोना-टोटका की बात कहते हुए सारे गहनों को उतारने कहा। कलह का कारण सोने के गहनों को बताया और काले रंग के कपड़े में हेमलता के गहनों को रखा और टोना-टोटका का झाड़-फूंक करने की बात कहते हुए उसे राजेन्द्र नगर व वृहस्पति बाजार की ओर ले गए।
ये भी पढ़ेंःभांजी के तर्पण के दौरान मामा को भी मौत ने लीला, पानी ने ले ली मामा-भांजी की जान
हेमलता ने सोने का 3 तोले का चैन, 5 तोले की चूड़िया और एक अंगूठी 3 ग्राम की, 6 हजार रुपये नकद दिए। इसके बाद ठगों ने हेमलता को मोटा पैकेट दिया और ऑटो में बैठा दिया। जब पैकेट खोला तो उसमें कागज था। इसके बाद हेमलता ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ठगों की तलाश में जुटी है।