BOLLYWOOD NEWS. पिछले करीब दो दशकों से मायानगरी मुंबई में प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर के रूप में कार्यरत शहर के हरिपुरा निवासी संजय काकरान आने वाली हिंदी फिल्म रिवाज में मिथुन चक्रवर्ती के साथ एडवोकेट की भूमिका में नजर आएंगे। संजय काकरान ने बताया कि मनोज सेटी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आफताब शिवदशानी, मायरा सरीन, मिथुन चक्रवर्ती व अधविक महाजन ने मुख्य रोल निभाए हैं।
नारायणपुर में 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर, सभी पर 40 लाख का घोषित था इनाम
यह फिल्म वर्ष 2022 में शूट की गई थी जो अब जी-5 पर रिलीज हुई है। संजय काकरान इससे पहले रियल्टी शो डांसिंग स्टार में भी कार्य कर चुके हैं जिनमें सरोज खान व तुषार कालिया ने जज की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने साउथ के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार के साथ मोबाइल कंपनी का एक विज्ञापन भी प्रोड्यूस किया था।
विधानसभा में उठे जल जीवन मिशन के अधूरे कार्य, पाइप लाइन बिछाने बाद सड़क बनाना भूले
संजय काकरान ने बताया कि उनके पिता का सपना था कि वे वास्तविक जिंदगी में एडवोकेट बनें। मगर, उनका रुझान फिल्मों की तरफ होने के चलते वे उनका सपना पूरा नहीं कर पाए। अब उन्हें फिल्म में एडवोकेट का रोल निभाकर अपने पापा को श्रद्धांजलि दी।
WhatsApp: एक कॉल में चुन सकेंगे अपने फेवरेट नंबर, वीडियो का स्पीड भी बदल सकेंगे
बताते चलें कि साल 2020 में संजय सिंह काकरन को डेब्यू निर्देशक के लिए प्रतिष्ठित सिनेमा आज तक मिल चुका है। संजय को यह ट्रॉफी प्रसिद्ध बॉलीवुड निर्माता निर्देशक डॉक्टर सावन कुमार टाक ने दी थी। ‘डांसिंग स्टार’ नाम के डासिंग रियल्टी शो में पदार्पण निर्देशक (डेब्यू डायरेक्टर) के रूप में काम करने के लिए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला था। यह डांस रियल्टी शो एक निजी चैनल पर प्रसारित हुआ था।