अभय तिवारी
BALODA BAZAR.छत्तीसगढ़ में इन दिनों विधानसभा सत्र प्रारंभ है। प्रश्न काल के दौरान पक्ष और विपक्ष के विधायक अपने प्रश्न को लेकर जानकारी मांग रहे हैं। वहीं कसडोल विधायक संदीप साहू ने भी कसडोल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चल रहे केंद्र सरकार की योजना जल जीवन मिशन के सभी अधूरे कार्यों का मुद्दा उठाया।
कसडोल विधानसभा छेत्र में पीने के पानी को ले कर समस्या बहुत ही विकराल है। आते हुए ग्रीष्मकालीन मौसम को नजर में रखते हुए यह मुद्दा छेत्र वासियों के मन में पनप रहा था जिसे विधायक संदीप साहू ने विधानसभा में उठा कर जनता के मन में उठ रहे प्रश्नों को भी हल करने की कोशिश की।
विदित हो कि कसडोल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव में जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी टंकी निर्माण कार्य एवं पाइपलाइन विस्तारीकरण का कार्य प्रारंभ है। वहीं पानी टंकी निर्माण में गुणवत्ताहीन कार्य एवं पाइप लाइन विस्तारीकरण में गांव में सड़कों की हालत खराब स्थिति की शिकायत प्राप्त होने पर उन्होंने ग्राम वासियों की समस्या के निदान हेतु उन्होंने विधानसभा में जल जीवन मिशन का मुद्दा उठाया।
जिसमें उन्होंने अपने प्रश्न में संबंधित मंत्री से जानकारी मांगी कि कसडोल विधानसभा क्षेत्र के 197 ग्रामों में जल जीवन मिशन अंतर्गत कितने कार्य अधूरे एवं कितने ग्राम जल स्रोत विहीन है।
जिस पर जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि विधानसभा अंतर्गत तीन विकासखंड पलारी बलौदा बाजार ,कसडोल में लगभग 300 ग्राम आते हैं 2020-21 से 31- 01-2025 तक जल जीवन मिशन के 753 कार्य हेतु 4457.48 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत है वही 753 कार्य में 632 कार्य पूर्ण हो चुके हैं एवं 120 कार्य अपूर्ण है तथा 1 कार्य अप्रारंभ है।

Mile stone Academy Bhilai
यह भी पढ़ें:Breaking: होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, महंगाई भत्ते में तीन फ़ीसदी इजाफे का आदेश
वही उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने संबंधित ठेकेदारों को साफ निर्देश देते हुए कहा की कार्य की पूर्णता की पूर्व जिस हालत में सड़क थे वैसा ही करना है। यदि योजना की पूर्ण रूप से सही तरह से क्रियान्वयन के तहत कार्य नहीं किया जाता है, तो संबंधित ठेकेदार एवं विभाग के अधिकारियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
यह भी देखें: