BILASPUR NEWS. बिलासपुर में हिंदू संगठन से जुड़े धनंजय गोस्वामी के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है। गोस्वामी के खिलाफ अलग-अलग थानों में दो FIR दर्ज किए गए हैं। पहले मामले में धनंजय गोस्वामी के खिलाफ घर में घुसकर टीचर से मारपीट व दूसरे मामले में स्कूल की महिला टीचर्स को धमकाने और लज्जा भंग करने का आरोप है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
दरअसल, हिन्दू संगठन से जुड़े धनंजय गोस्वामी के खिलाफ प्राइवेट स्कूल के एक टीचर और महिला स्टाफ ने अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई हैं। बताया जा रहा है बीते दिनों धनंजय गोस्वामी सहित उसके दर्जनभर साथी तोरवा निवासी टीचर अनीश पर एक शिक्षिका के साथ अश्लील चैट करने का आरोप लगाते हुए उसके घर में घुस गए थे। यहां धनंजय सहित उसके साथियों ने टीचर अनीश के साथ जमकर मारपीट की। मामले में दबंगई और मारपीट का वीडियो भी सामने आया था।
इस घटना के बाद प्राइवेट स्कूल की महिला टीचर्स ने भी धनंजय गोस्वामी के खिलाफ स्कूल में घुसकर धमकाने और निजी चैट्स को सोशल मीडिया में सार्वजनिक रूप से वायरल करने की एसपी और कलेक्टर से शिकायत की थी।
दोनों शिकायतों पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने अब धनंजय गोस्वामी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में दो FIR दर्ज किए गए हैं। जिसमें तोरवा में मारपीट और सकरी में धमकी व महिलाओं का लज्जा भंग करने का मामला दर्ज किया गया है। FIR के बाद अब पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुट गई है।
बता दें कि बीते दिनों धनंजय गोस्वामी ने स्कूल स्टाफ के घर पर घुसकर मारपीट की और शिक्षिकाओं को उनकी वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन और शिक्षिकाओं ने एसपी और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने गुंडागर्दी और चारित्रिक हनन की कोशिश का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की थी।