NEW DELHI NEWS. चैंपियन ट्रॉफी में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने 23 रन बनाकर भी इतिहास रच दिया। इस दौरान बाबर ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स में अपने 1000 रन पूरे किए। बाबर आजम आईसीसी वनडे इवेंट्स में एक हजार या ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तान के तीसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले सईद अनवर और जावेद मियांदाद आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 1000 रन का आंकड़ा पूरा कर चुके हैं। बाबर आजम की रविवार को इन दिग्गजों के क्लब में एंट्री हो गई।
गौरतलब है कि 30 साल के बाबर आजम इस समय खराब फॉर्म के कारण आलोचकों के निशाने पर हैं। बाबर आजम ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद धीमी 64 रन की पारी खेली थी। तब से ही उनकी कड़ी आलोचना हो रही है। भारत के खिलाफ बाबर आजम पर प्लेइंग 11 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था। बाबर आजम ने अपना आखिरी वनडे शतक 2023 में जमाया था।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 3 मार्च को पेश होगा इतने करोड़ का बजट, स्पीकर ने कहा- मैनेजमेंट के गुर सीखेंगे मंत्री-विधायक, विदेश में होगी ट्रेनिंग
आंकड़ों में गौर करें तो बाबर आजम ने केवल 24 पारियों में आईसीसी वनडे इवेंट्स में अपने 1000 रन पूरे किए। पाकिस्तान के पूर्व ओपनर सईद अनवर ने 25 पारियों में 1204 रन बनाए जबकि जावेद मियांदाद ने 30 पारियों में 1083 रन जोड़े थे।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आखिरी चरण का पंचायत चुनाव खत्म, CM साय ने इस बूथ में किया मतदान, पेंड्रा में सचिव निलंबित
बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद धीमी अर्धशतकीय पारी के दौरान भी इतिहास रचा था। यह बाबर आजम का 100वां अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक था। बाबर आजम 100 या ज्यादा अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जमाने वाले पाकिस्तान के दूसरे बल्लेबाज बने थे।
ये भी पढ़ें: अक्षय की इस फिल्म में मर्डर मिस्ट्री के ठहाके भी लगेंगे, यह भारत की सबसे महंगी कॉमेडी मूवी होगी
पता हो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले इंजमाम उल हक पाकिस्तानी बैटर हैं। इंजमाम उल हक ने इंटरनेशनल लेवल पर 129 अर्धशतक जमाए हैं। वहीं, बाबर आजम ने 100 अर्धशतक जुड़े हैं। मोहम्मद यूसुफ 95 अर्धशतकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं।

जावेद मियांदाद (93) और मिस्बाह उल हक (84) टॉप-5 की लिस्ट को पूरा करते हैं। बता दें कि भारत का अगला मैच न्यूजीलैंड से 2 मार्च को होगा।