JAUNPUR NEWS. उत्तर प्रदेश के जौनपुर से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां पति ने जहां पति ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर पहले तो अपनी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया और फिर जान से मारने की धमकी देते हुए घटना के बारे में किसी को नहीं बताने को कहा। आरोपियों ने महिला के प्राइवेट पार्ट को प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जलाया। महिला इसकी शिकायत करने पुलिस स्टेशन पहुंची तो पुलिस ने शिकायत लिखने की बाजय जबरन सुलहनामा लिखाकर मामले को दबाने की कोशिश की। हालांकि जब पीड़िता ने जौनपुर के पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की तो एसपी ने फटकार लगाते हुए शाहगंज कोतवाली पुलिस को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया।
दरअसल, सामूहिक दुष्कर्म का मामला शाहगंज कोतवाली क्षेत्र का है। जहां पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी प्रदीप सोनी की उसके घर के सामने ज्वेलरी की दुकान है। महिला का पति नशे का आदी है और आरोपी के साथ घर पर मांस और शराब पार्टी करता था। आरोपी अक्सर उसके घर आता था। इस दौरान आरोपी ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। जब महिला के पति की मौत हो गई तो आरोपी ने महिला से शादी भी कर ली। और उसके बाद उसकी सारी संपत्ति हड़प ली। इसके बाद में आरोपी ने महिला को धोखा देकर दूसरी महिला से शादी कर ली।
ये भी पढ़ें: जशपुर में बड़ी कार्रवाई, पटवारी और पंचायत सचिव समेत 2 शराबी शिक्षकों को किया निलंबित
पीड़िता ने बताया कि घटना के समय वह घर पर अकेली थी। आरोपी अपने चार दोस्तों के साथ उसके घर में घुस आया, अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और उसके साथ जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को धारदार कैंची से डराकर जान से मारने की धमकी भी दी। इतना ही नहीं, आरोपियों ने महिला के प्राइवेट पार्ट को जलती सिगरेट से जलाने की भी कोशिश की। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे घर खाली करने और किसी से कुछ न बताने की धमकी भी दी।
पीड़िता का आरोप है कि उसने दुष्कर्म शिकायत शाहगंज कोतवाली में की थी, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया बल्कि आरोपियों से एक लाख 50 हजार में जबरन सुलहनामा लिखाकर मामले को दबाने की कोशिश की। आरोपियों ने पीड़िता और उसके नाबालिग बच्चों को घर से जबरन मकान से बाहर निकालकर ताला लगा दिया।
पीड़िता को नाब शाहगंज कोतवाली पुलिस से किसी भी तरह की मदद नहीं मिली तब उसने इसकी शिकायत जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ से की। जिसके बाद शाहगंज कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी आभूषण व्यवसायी प्रदीप सोनी, उसके भाई ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद सोनी, बहन लक्ष्मी और एक अज्ञात के खिलाफ BNS की धारा 70(1), 352, 305(A), 333, 351(3), 318(4), 127(2) के अंतर्गत केस दर्ज किया है। जिला अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल गया है।
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने खारिज की नक्सलियों की अपील, तोंगपाल में हमले में शहीद हुए थे 15 सुरक्षा कर्मी समेत 19 लोग
ये भी पढ़ें: BSP ने सुना नहीं, पुलिस ने ध्यान नहीं दिया तो ट्रैफिक संभालने सड़क पर उतरे करोड़पति