VIRAL STORY. अमेरिका के मिशिगन में बाढ़ के बाद अजीबोगरीब घटना सामने आई है। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहाँ एक बड़ी पाइपलाइन के फूटने से शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए। जिसमें बाढ़ के पानी में डूबी हुई कारों को जमे हुए दिखाया गया है। बताया जा रहा है कि बाढ़ के बाद इतनी ठंड पड़ी की पानी ही जम गया। हालत यह है कि लोग अपने-अपने घरों में फंसे हैं शायद ही किसी ने भी इसकी कल्पना की होगी।
जानकारी के अनुसार मिशिगन में तापमान शून्य से नीचे चला गया। गुरुवार को शहर में बेहद कम तापमान -9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिसके कारण टूटी हुई पाइपलाइन से बहा पानी जम गया।
ये भी पढ़ें: जशपुर में बड़ी कार्रवाई, पटवारी और पंचायत सचिव समेत 2 शराबी शिक्षकों को किया निलंबित
बता दें, दक्षिण-पश्चिम डेट्रॉयट में 17 फरवरी को एक पुरानी 1.4 मीटर मोटी स्टील की पाइपलाइन के फटने के बाद शहर में पानी भर गया और सैकड़ों लोग अपने-अपने घरों में फंस गए। दमकलकर्मियों ने कमर तक गहरे पानी में डूबे लोगों को बड़ी ही मुश्किल से रेस्क्यू किया। पाइपलाइन को ठीक करने के बाद पानी का बहाव तो रुक गया, लेकिन शहर का तापमान इतना नीचे चला गया कि सड़कों में भरा बाढ़ का पानी ही जम गया।
ये भी पढ़ें: रायपुर को मेट्रो पॉलिटन सिटी की तर्ज पर विकसित करने की कवायद शुरू, 24 घंटे काम करने वाले आईटी हब बनाने का लक्ष्य
मेयर माइक डुग्गन ने बताया कि ठंड बहुत अधिक है इस लिए बाढ़ के कारण जिन लोगों के घरों में बिजली नहीं है, उन्हें सबकुछ सामान्य होने तक होटलों में शिफ्ट किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने खारिज की नक्सलियों की अपील, तोंगपाल में हमले में शहीद हुए थे 15 सुरक्षा कर्मी समेत 19 लोग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सड़क पर जमी कारें दिखाई दे रही हैं। अधिकांश लोग बर्फ जमने से बचाने के लिए अपने विंडशील्ड वाइपर को ऊपर उठा देते हैं। लेकिन कौन जानता था कि उनकी कारें पूरी तरह जाएंगी।
ये भी पढ़ें: BSP ने सुना नहीं, पुलिस ने ध्यान नहीं दिया तो ट्रैफिक संभालने सड़क पर उतरे करोड़पति