JASHPUR NEWS. सीएम साय के गृह जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास ने निर्वाचन कार्य में लावरवाही करने वाले 1 पटवारी, 1 पंचायत सचिव समेत 2 शराबी शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार निर्वाचन ड्यूटी में शिक्षक गणेश कुमार मंडल और प्रधान पाठक चुनाव खलखो शराब के नशे में धुत्त होकर कार्यालय पहुंचे थे। वहीं फरसाबाहर में पदस्थ विजय कुमार श्रीवास्तव पटवारी जो लगभग बिना अधिकारियों की अनुमति के 70 दिनों से लगातार अनुपस्थित रहा था। जबकि उच्च अधिकारियों ने कारण बताओं नोटिस भी कई बार किया, लेकिन जवाब नहीं मिलने पर निर्वाचन कार्य में लापरवाही देखते हुए तत्काल निलंबित किया गया है ।
ये भी पढ़ें: सामूहिक दुष्कर्म के बाद नाबालिग ने की आत्महत्या, बायफ्रेंड ने घर बुलाकर दोस्तों के साथ किया था गैंगरेप
वहीं तमता पंचायत में पदस्थ सचिव दिनेश कलिहारी बगैर सूचना के ग्राम पंचायत में लगातार अनुपस्थित पाए जाते थे। जिला निर्वाचन अधिकारी के दौर में भी अनुपस्थित पाए जाने पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई की गई है । जिला निर्वाचन अधिकारी के इस तरह निलंबन की कार्रवाई को देखते हुए कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है ।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy: भारत-बांग्लादेश के बीच आज होगा मुकाबला, बाकी टीमों के लिए सिरदर्द बना टीम इंडिया का यह रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: जिम में प्रैक्टिस के दौरान नेशनल खिलाड़ी की मौत, वीडियो में देखिए कहां हुई चूक