MAHAKUMBH 2027 NEWS. महाकुंभ में अब तक करीब 57.08 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। गुरूवार को भी महाकुंभ में भीड़ रही। मेला खत्म होने में अब महज 6 दिन ही शेष बचे हैं। बताया जा रहा है कि सुबह 10 तक लाखों श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। वहीं पुलिस प्रशासन संगम तट पर भीड़ न हो इस बात का ध्यान रखते हुए श्रद्धालुओं से अपील कर रही है कि वह स्नान करके वहां से हटते रहे।
UP News : जौनपुर हाइवे पर कई वाहन टकराए, 9 की मौत, 27 घायल
आज सबसे ज्यादा VVIP स्नान करने आ रहे हैं, इनमें भारत के साथ—साथ अन्य देशों के लोग भी शामिल हैं। बताते चलें कि अब तक के पूरे स्नान में यह पहली बार है कि इतने ज्यादा VVIP आ रहे हैं। गुरुवार की सुबह से ही संगम को आने वाले सभी रास्तों पर करीब 8 से 10 किमी तक श्रद्धालुओं की भीड़ है। शहर के बाहर की पार्किंग में ही वाहनों को रोका जा रहा है। वहां से शटल बस और ई-रिक्शा से श्रद्धालु महाकुंभ स्नान करने पहुंच रहे हैं।
इधर भीड़ के चलते प्रयागराज आने वाली 8 ट्रेनों को 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है। तो वहीं 4 ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। प्रशासन का अनुमान है कि कल यानी शुक्रवार से महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ में इजाफा हो सकता है। आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर स्नान के साथ मेला खत्म हो जाएगा।
जिम में प्रैक्टिस के दौरान नेशनल खिलाड़ी की मौत, वीडियो में देखिए कहां हुई चूक
मेले की तारीख बढ़ाने की अफवाह, डीएम ने किया खारिज
महाकुंभ के चलते मेले की तारीख बड़ाने वाली अफवाह को डीएम प्रयागराज रविंद्र मंदार ने खारिज कर दिया है। वहीं सीएम योगी ने भी गुरुवार को विधानसभा में कहा- महाकुंभ की अवधि धार्मिक दृष्टिकोण से निर्धारित होती है। इस बार 45 दिन का आयोजन किया चल रहा है, जिसके चलते तारीख बढ़ने की संभावना बहुत कम है।
कहीं खो न जाएं इसलिए वॉकी-टॉकी लेकर पहुंचा परिवार
महाकुंभ में करोड़ों की भीड़ आ रही है, लोग अपनों से बिछुड़ भी रहे हैं। ऐसे में लखनऊ के एक परिवार के सभी सदस्य वॉकी—टॉकी लेकर स्नान करने आए ताकि वे आपस में एक दूसरे से जुड़े रहें।
17 फरवरी से लापता युवक को तलाश रहा परिवार
महाकुंभ में जहां कई लोग अपनों से बिछुड़ रहे हैं। वहीं उत्तराखंड से आया एक श्रद्धालु बीती 17 फरवरी से लापता है। उसके परिजन उसकी खोज में कुंभ क्षेत्र में तलाश कर रहे हैं।
10 बजे तक 51 लाख ने किया स्नान
अगर यूपी प्रशासन के आंकड़ों की मानें तो महाकुंभ में गुरुवार सुबह 10 बजे तक करीब 51 लाख 80 हजार लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।