LALITPUR NEWS. कोतवाली अन्तर्गत ग्राम मसौरा के एक मोहल्ले में एक शादी समारोह चल रहा था। समारोह में दोनो पक्ष मौजूद थे। तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बड़ गया कि गांव के ही 25 वर्षीय शरद की पेंचकस से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। इससे वहां हड़कंप मच गया।
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची लहूलुहान अवस्था में पड़े शरद को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। इधर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें : अब चोरी की शिकायत पर थाने की मुहर नहीं आएगी काम, बदले गए नियम
क्या कहा पुलिस ने
क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मसौरा गांव में एक शादी समारोह में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ें : घरेलू विवाद निपटाने पहुंचा बुन्देलखण्ड का फर्जी IPS, पकड़े जाने के बाद बिगड़ी तबीयत
ये भी पढ़ें : WhatsApp में अब खुद बना सकेंगे अपनी यूनिक थीम, कलर बदलना होगा आसान…जानें पूरा प्रोसेस