FIROZABAD NEWS. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जहाँ बहन की शादी में शामिल होने जा रहे दो भाइयों की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। शादी वाले घर में जैसे ही दुर्घटना की खबर पहुंची वहां मातम पसर गया। जिस किसी भी इस घटना के बारे में सुना सन्न रह गया। किसी तरह से शादी कराई गई। सुबह जहाँ एक तरफ बहन की विदाई चल रही थी, तो दूसरी तरफ दोनों भाइयों के अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव का एग्जिट पोल, AAP-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर, जानिए कौन मार सकता है बाजी
फिरोजाबाद जिले में बहन की शादी में शामिल होने जा रहे दो भाइयों की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एका थाना क्षेत्र के रहने वाले दीपक कुमार (22) अपने चचेरे भाई प्रशांत कुमार (19) के साथ बाइक से अपनी बुआ बेटी की शादी में शामिल होने के लिए से अवागढ़ जा रहे थे। फतेहपुरपथ मोड़ पर उनकी तेज रफ्तार बाइक फिसलकर बिजली के खंभे से टकरा गई।
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने त्रिवेणी संगम में किया स्नान, CM योगी संग लिया नौका विहार का आनंद
मोटरसाइकिल इतनी तेज थी कि दोनों युवकों के सिर बिजली के खंभे से टकरा गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया।। पोस्टमार्टम हाउस में लोगों की भीड़ लग गई। परिवार के सदस्यों का रोना ही नहीं बंद हो रहा था।
इस तरह दो भाइयों की अचानक मौत से शादी वाले घर में मातम छा गया। घर के बुजुर्गों ने तय किया कि पहले लड़की की शादी कराई जाएगी और उसके बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। लड़की की विदाई के बाद दोनों जवान भाइयों की चिता को अग्नि दी गई। इसके बाद दोनों युवा भाइयों की चिता को मुखाग्नि दी गई. इस दौरान पूरा परिवार गमगीन नजर आया।
Mile stone Academy Bhilai