RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य में 11 फरवरी को होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के लिए बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। कांग्रेस ने स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनजर जनता से सार्वजनिक सेवाओं की सुविधा को लोगों के घरों तक पहुंचाने, सार्वजनिक स्थानों पर मुफ्त वाई-फाई और स्कूलों तथा कॉलेजों के नजदीक सीसीटीवी कैमरे लगाने का वादा किया है।
ये भी पढ़ें: 18 फरवरी तक अभी जेल में रहेंगे कवासी लखमा, न्यायिक रिमांड 14 दिनों के लिए फिर बढ़ी
पार्टी ने स्कूलों और कॉलेजों में छात्राओं को मुफ्त सैनेटरी पैड उपलब्ध कराने तथा नगर निगमों के संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का भी वादा किया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, स्थानीय निकाय चुनावों के लिए पार्टी की घोषणापत्र समिति के संयोजक और पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा तथा अन्य नेताओं ने यहां पार्टी कार्यालय ‘राजीव भवन’ में बुधवार को ‘जन घोषणा पत्र’ शीर्षक से घोषणापत्र जारी किया। घोषणापत्र में 34 वादे किए गए हैं।
कांग्रेस के घोषणापत्र में प्रमुख वादों में सभी वार्डों में सुविधायुक्त आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण, स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं को मुफ्त सैनेटरी पैड, जन्म-मृत्यु और विवाह प्रमाण-पत्रों की सुविधा को लोगों के घरों तक पहुंचाने, रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सभी नगर निगम क्षेत्रों में युवा केंद्रों की स्थापना, महिला स्वयं सहायता समूहों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विशेष पहल, शहरी व्यावसायिक क्षेत्रों में महिला शौचालय और सार्वजनिक स्थानों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा शामिल है।
पार्टी के वादों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष बैज ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष के समन्वय से शहर के सभी चौक-चौराहों और स्कूल-कॉलेजों के पास सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने कहा कि श्रद्धांजलि राशि योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को (परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए) दी जाने वाली दो हजार रुपये की वित्तीय सहायता को बढ़ाकर पांच हजार रुपये किया जाएगा।
बैज ने कहा कि निगमों के संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का प्रयास किया जाएगा, संपत्ति कर, समेकित कर और जल कर का भुगतान घर बैठे करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अगले छह महीने में जहां भी ऑनलाइन भवन अनुज्ञा की सुविधा नहीं है, वहां सुविधा दी जाएगी। आवास आवंटन प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा और सभी बेघर लोगों को उनकी पात्रता के अनुसार आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रत्येक वार्ड में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की जानकारी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाएगी।
बैज के मुताबिक कांग्रेस के चुनाव जीतने पर प्रत्येक स्थानीय निकाय में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पूर्ण सुसज्जित निःशुल्क पुस्तकालय की सुविधा स्थापित की जाएगी। चलित ठेले वालों को संरक्षण दिया जाएगा तथा वार्डों में प्रमुख स्थानों पर वेंडिंग जोन चिह्नित कर व्यवसाय के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।
Mile stone Academy Bhilaiउन्होंने कहा कि सभी सरकारी स्कूलों में मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी तथा सभी कांग्रेस शासित नगर पालिकाओं में कार्यों को पूरा करने की समय सीमा तय कर नागरिक चार्टर बनाया जाएगा।
कांग्रेस नेता ने कहा कि निर्धारित समय के भीतर संपत्ति कर का भुगतान करने पर विशेष छूट दी जाएगी और सभी नगर निगमों में पत्रकारों के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी से लैस विश्राम गृह बनाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि शहरों को धूल और आवारा पशुओं से मुक्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों, 49 नगर परिषदों और 114 नगर पंचायतों वाले 173 नागरिक निकायों के चुनाव 11 फरवरी को एक ही चरण में होंगे।
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीन फरवरी को निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया था, जिसमें महिलाओं के स्वामित्व वाली संपत्तियों पर संपत्ति कर में 25 फीसदी की छूट, बाजारों में महिलाओं के लिए ‘पिंक टॉयलेट’ का विस्तार, स्कूलों और कॉलेजों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा तथा स्कूलों और कॉलेजों में छात्राओं को मुफ्त सैनेटरी पैड देने का वादा किया गया है।