BEGUSARAI NEWS. बिहार के बेगूसराय से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 17 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक सोशल मीडिया पर लड़की बनकर रील्स बनाता था। घटना नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव की है. मृतक की पहचान दरियापुर गांव निवासी शंभू पंडित के बेटे अंकित कुमार के रूप में हुई है। वो उच्च विद्यालय दरियापुर में दसवीं कक्षा का छात्र था। वो लड़की के गेटअप में इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाकर अपलोड करता था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक शनिवार 01 फरवरी की शाम करीब 4:00 बजे जब वो घर आया तब किसी बात को लेकर मां से बहस हो गई। मां उसे लड़की के गेटअप में रिल्स बनाने को लेकर डांट दिया। इस बात से नाराज होकर उसने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। मां ने कमरा खुलवाने का काफी प्रयास किया, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए और कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। लोगों ने बताया कि वह वीडियो बनाता था,बहुत अच्छा बच्चा था।
ये भी पढ़ें: CA ने किया बजट 2025 का ‘पोस्टमार्टम’, जानें आप पर क्या होगा असर

पास में ही रहने वाले संतोष कुमार ने बताया कि शनिवार को मृतक की मम्मी ने हमको आवाज देकर बुलाया, हम जब घर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जब गेट तोड़ कर अंदर गए तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसने यूट्यूब पर अंकित प्रेमी और इंस्टाग्राम पर रानी एक्टर के नाम से ID बना रखी थी। और वो लगातार वीडियो अपलोड करता था। उसका बोलने का तरीका और व्यवहार कुछ-कुछ लड़कियों की तरह था। शनिवार को भी फांसी लगाने से दो घंटे पहले उसने अंतिम वीडियो अपलोड किया था जिसमें उसने होली का गेटउप लिया हुआ था।
ये भी पढ़ें: तंबाकू कोराबारी के घर सेंट्रल GST टीम का छापा, नकली उत्पाद बनाने और GST चोरी की शिकायत पर कार्रवाई

ये भी पढ़ें: EVM से होंगे छत्तीसगढ़ में नगर निगम चुनाव, एक ही मशीन में रहेगा महापौर और पार्षद प्रत्याशियों का नाम, जानें पूरी प्रक्रिया






































