BILASPUR NEWS. बिलासपुर में एक पति ने अपनी ही पत्नी की लाठी डंडे से पीट- पीटकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों के आपसी झगड़े में वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद आरोपी पति फरार है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल, मामला कोटा थाना क्षेत्र के सलका गांव का है। जहां धनवार मोहल्ला निवासी मृतका समुद्री बाई और उसके पति मैकू धनवार के बीच किसी आपसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ा कि, मैकू धनवार ने अपनी पत्नी समुद्री बाई की लाठी डंडे से पीट- पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति अपने 10 माह की बच्ची को लेकर फरार हो गया है। कोटा पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान पर अटैक…घर में सो रहे एक्टर पर चोर ने चाकू से 6 बार किए, ICU में भर्ती, जानिए करीना ने क्या कहा
मुंगेली में युवक के हत्यारे गिरफ्तार
इधर मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र में स्थित धार्मिक नगरी मदकूद्वीप के पुन्नी मेले में एक युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। मृतक की पहचान करण यादव, निवासी किरना के रूप में हुई थी। जिस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को बेमेतरा जिले के नांदघाट इलाके से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक युवक नाबालिग है। वहीं इस मामले के दो अन्य आरोपी घायल होने की वजह से अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। ये पूरा मामला थाना सरगांव क्षेत्र का है।
ये भी पढ़ें: सैफ अली पर हमला करने वाले शख्स की हुई पहचान, मुंबई पुलिस ने दिया बड़ा अपडेट
बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम करण यादव अपने दोस्तों के साथ मेला घूमने मदकू दीप गया था। जहां कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि यह झगड़ा मारपीट में बदल गया। इसी दौरान आरोपियों ने करण पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही सरगांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया। इस घटना से जुड़े विवाद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक पक्ष के युवक दूसरे पक्ष पर लाठी डंडे और बेल्ट से हमला कर रहे हैं।