AMBIKAPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा मामले में बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस बीच, अंबिकापुर में ऑनलाइन सट्टा एप का बड़ा गिरोह काम कर रहा है। सट्टा कारोबार के मास्टरमाइंड आरोपी सुधीर गुप्ता को पुलिस ने उसके घर से ही गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के घर दबिश देकर कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के दफ्तर से 15 बैंकों की पासबुक, एटीएम, चेकबुक बरामद किया था। वही सिर्फ एक बैंक से 15 करोड रुपए के अधिक ट्रांजैक्शन होना पाया गया है।
इस मामले पर पुलिस ने पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि मुख्य आरोपी सुधीर गुप्ता पुलिस की दबिश के दौरान फरार हो गया था। दावा है कि गरीब 100 करोड़ से ज्यादा की ट्रांजैक्शन किया गया है। जो हवाला और महादेव ऑनलाइन सट्टा एप से तार जुड़े हुए है। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करेगी, तभी पूरी जानकारी मिलेगी।
ये भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट में जॉब करने का सुनहरा मौका..हर महीने मिलेंगे इतने हजार रुपए. Apply करने से पहले जानें पूरा डिटेल
इससे पहले दुर्ग जिले महादेव सट्टा चलाने वाले फरार आरोपी रवि मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। सूचना मिलाने पर पुलिस की एक टीम ने मंगलवार देर रात रवि मिश्रा के फ्लैट में दबिश दी और और उसे वहां गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अभी इस गिरफ्तारी की अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसे आज शाम कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड में लिया जाएगा
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में छत्तीसगढ़ पैवेलियन…यहां प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए रहना-खाना फ्री…ऐसे पहुंच सकेंगे
ये भी पढ़ें: महादेव सट्टा मामले में दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता, फरार आरोपी रवि मिश्रा गिरफ्तार