PRAYAGRAJ NEWS. महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो चुकी है। संगम पर देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में लोग स्नान करने पहुंच रहे हैं। विदेशों से भी बढ़ी संख्या में भक्त महाकुंभ पहुंच रहे हैं। आज 2025 महाकुंभ का पहला अमृत स्नान है। प्रयागराज में चारों ओर आध्यात्मिकता का प्रकाश और धर्म की गूंज है। आज मकर संक्रांति के पर्व पर अखाड़ों ने अमृत स्नान किया।
आज 2025 महाकुंभ का प्रथम अमृत स्नान है। जिसमें विभिन्न अखाड़ों के साधु और संन्यासी भी स्नान कर रहे हैं। आज मकर संक्रांति के दिन ब्रह्म उत्सव से ही अखाड़ों का आना शुरू हो गया था। आज सुबह से ही घाटों पर बेहद भीड़ देखने को मिल रही है। सुबह से अब तक लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके है। सबसे पहले हर हर महादेव के घोष के साथ श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा के साधु संतों ने संगम पर अमृत स्नान किया।
ये भी पढ़ें: Breaking: पत्रकार मुकेश चंद्राकर का अस्थियां बिखरी मिलीं, विसर्जन से पहले टूटा मिला कलश
जूना के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अजितानंद मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान के लिए पहुंचे। वहीँ नारायणी सहायक के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलासानंद सरस्वती के साथ नारायण पॉवेल जॉब्स भगवा रंग के रथ पर सवार होकर घात पहुंचे।
ये भी पढ़ें: सहायक शिक्षकों को नौकरी से निकालने पर प्रियंका गांधी ने साथा निशाना, बोलीं-युवाओं के भविष्य को BJP ने अंधकार में धकेला
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आनंद एरिना के आचार्य मंडलेश्वर बालानंद जी महाराज पहले अमृत स्नान के लिए जुलूस का नेतृत्व किया। 13 अखाड़ों के साधु आज गंगा, यमुना और ‘रहस्यमय’ सरस्वती नदियों के पवित्र संगम त्रिवेणी संगम पर पवित्र पहुँचे हुए थे।
ये भी पढ़ें: ज्यादा हेकड़ी में रहोगे तो बाहर फेंकवा देंगे, विवादित बयान पर मंत्री लखन लाल देवांगन ने दी सफाई
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महाकुंभ की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि यह हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है। उन्होंने आस्था के महापर्व ‘मकर संक्रांति’ के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025 में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी।
ये भी पढ़ें: इस तारीख को होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा स्थगित, NTA ने इसलिए लिया फैसला