NEW DELHI. सोशल मीडिया पर कई दिनों से पैन कार्ड से जुड़ी एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों से अपने पैन कार्ड की डिटेल अपडेट करने को कहा जा रहा है और ऐसा न करने पर उनका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।
पैन कार्ड आज के समय में वित्तीय कार्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। लेकिन इन दिनों पैन कार्ड से संबंधित एक पोस्ट सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। इसमें 24 घंटे के भीतर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को अपने खाते से पैन की जानकारी अपडेट करने को कहा जा रहा है और ऐसा न करने पर खाता बंद करने की चेतावनी दी जा रही है। पीआईबी ने इसे लेकर साफ़ तौर पर कहा है कि यह पोस्ट पूरी तरह फर्जी हैं।
ये भी पढ़ें: सड़क हादसे के पीड़ितों का इस महीने से होगा कैशलेस इलाज, 1.5 लाख रु. की सीमा भी तय
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से जुड़ा एक पोस्ट पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट में ग्राहकों से कहा जा रहा है कि 24 घंटे के भीतर अपने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते के साथ पैन कार्ड से जुड़ी हुई जानकारी अपडेट कर लें। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो उनका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।
आप को बता दें इंडिया पोस्ट द्वारा ऐसा नहीं किया गया है। यह पोस्ट पूरी तरह से फर्जी है। PIB ने साफ़ तौर पर कहा है कि @IndiaPostOffice द्वारा ऐसा कोई मैसज कस्टमर को नहीं भेजा गया है। बैंक ने अपने खाताधारकों को इस धोखाधड़ी के बारे में अलर्ट करते हुए सावधान रहने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें: धर्मांतरण पर पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान, कांग्रेस ने बताया बीजेपी का एजेंट, भाजपा ने लगाए पिछली सरकार पर गंभीर आरोप
बता दें, इससे पहले भी PIB पैन कार्ड यूजर्स और इंडिया पोस्ट के ग्राहकों को इस तरह के साइबर फ्रॉड के बारे में सचेत कर चुका है। सोशल मीडिया पर फिर एक बार पैन कार्ड को लेकर फेक पोस्ट वायरल (Viral Port) हो रहा है। जिसे लेकर PIB ने चेतावनी जारी की है। और अपने ग्राहकों को किसी भी तरह की पर्सनल डिटेल्स साझा नहीं करने के लिए कहा है।