RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ समेत देशभर के सैनिक स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की 13 जनवरी की शाम 5 बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन एग्जाम फीस 14 जनवरी रात 11.50 बजे तक स्वीकार की जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम कक्षा छठवीं और नवमीं में एडमिशन दिए जाएंगे। पहले इसकी परीक्षा तिथी 19 जनवरी निर्धारित थी, लेकिन इसे रद्द कर दिया गया है। इसकी तारीखें जल्द ही जारी की जाएगी।
बता दें कि देश के 89 सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए यह परीक्षा हो रही है। 33 स्कूलों में कक्षा छठवीं और नवमीं में प्रवेश दिए जाएंगे। जबकि 39 स्कूलों में नए स्कूलों में कक्षा छठवीं में एडमिशन होंगे। इसी तरह 17 नए स्कूलों में कक्षा नवमीं में एडमिशन दिए जाएंगे। इस परीक्षा के लिए देश के 190 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: धर्मांतरण पर पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान, कांग्रेस ने बताया बीजेपी का एजेंट, भाजपा ने लगाए पिछली सरकार पर गंभीर आरोप
इसके तहत राजधानी रायपुर समेत, प्रदेश के 6 जिलों बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर, कांकेर और रायगढ़ में इसके लिए एग्जाम सेंटर बनेंगे। परीक्षा को लेकर विस्तृत जानकारी वेबसाइट https:/exams.nta.ac.in/AISSEE पर जारी की गई है। यह प्रवेश परीक्षा पेन-पेपर मोड पर होगी। कक्षा छठवीं की प्रवेश परीक्षा कुल 300 अंकांे के लिए होगी। इसमें लैंग्वेज, इंटेलिजेंस और जनरल नॉलेज से 25-25 प्रश्न यानी कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे।
ये भी पढ़ें: नशे के कारोबार पर सबसे बड़ी कार्रवाई, अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर की 2 करोड़ की संपत्ति जब्त
इस परीक्षा में प्रत्येक सही जवाब के लिए दो अंक निर्धारित है। इस तरह से 150 अंक के सवाल इन तीनों टॉपिक्स से आएंगे। जबकि मैथ्स से 50 सवाल पूछे जाएंगे। इसमें प्रत्येक सही जवाब के लिए 3 अंक है। यानी 150 नंबर के सवाल गणित से आएंगे। वहीं नवमीं की प्रवेश परीक्षा 4 सौ अंकों के लिए होगी। इसमें इंटेलिजेंस, इंग्लिश, जनरल नॉलेज और सोशल साइंस से कुल 100 प्रश्न आएंगे।
ये भी पढ़ें: कन्या छात्रावास में 11वीं की छात्रा बनी मां, शिक्षा विभाग में हड़कंप, छात्रावास अधीक्षिका निलंबित
प्रत्येक के लिए 2 नंबर है। इस तरह से इन टॉपिक्स से 200 अंकों के प्रश्न आएंगे। जबकि मैथ्स से 50 सवाल आएंगे। प्रत्येक के सही जवाब के लिए 4 अंक है। इस तरह से इस टॉपिक से 2 सौ अंकों के लिए सवाल किए जाएंगे।