DURG NEWS. छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह आज दुर्ग जिले के अल्प प्रवास पर थे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। रमन सिंह ने मुकेश चंद्राकर हत्याकांड को विभत्स बताया तो वहीं नक्सल मुद्दे पर पूर्व सीएम के हमलों से गृहमंत्री विजय शर्मा का बचाव भी किया।

विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बचाव किया है। उन्होंने बचाव करते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री रहते हुए नक्सलवाद को छत्तीसगढ़ में पनपने दिया लेकिन आज पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है कि ऐसा गृहमंत्री मिला है, जिसने नक्सल मोर्चे पर छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को पूरी तरीके से नेस्तनाबूत करने का काम कर रहा है।
ये भी पढ़ें: पोरबंदर में जमीन से टकराते ही ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन लोगों की मौत…नियमित उड़ान के दौरान हादसा

उन्होंने कहा कि आज इतिहास है कि 255 से ज्यादा नक्सली 1 साल के अंदर मारे गए। नक्सली आज दूसरे प्रदेशों में ठिकाने खोज रहे हैं, कोई उड़ीसा जा रहा है कोई झारखंड जा रहा है और कोई भाग रहा है। रमन सिंह ने कहा कि यह होती है सरकार की धमक, भूपेश बघेल क्या जानें सरकार की धमक, उन्हें तो कोयला और शराब से ही फुर्सत नहीं थी। लॉ एंड ऑर्डर को भूपेश क्या जानते थे।
आपको बता दें कि लगातार पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा के ऊपर लगातार आरोप लगा रहे हैं और उन्हें निकम्मा गृहमंत्री भी कह रहे हैं।
ये भी पढ़ें: अबूझमाड़ मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, जवान भी शहीद, CM साय ने कहा-नक्सलवाद खात्मे तक लड़ाई जारी रहेगी

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड विभत्स है। डॉ रमन सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से घटना की प्रतिक्रिया हुई और सरकार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए वहां के पुलिस अधिकारियों के द्वारा जिन चार लोगों के नाम जो चिन्हांकित किया गया था। उसमें से तीन को अरेस्ट किया गया है और एक की पताशाजी जारी है। सरकार ने कठोर कदम उठाते हुए हत्यारे ठेकेदार के जितने अवैध ठिकानों पर बुलडोजर चलाकर इच्छाशक्ति दिखा दी कि छत्तीसगढ़ में इस प्रकार की हरकत कोई करेगा तो उसे कुचल दिया जाएगा । निश्चित रूप से यह कठोरता कार्रवाई की गई है क्योंकि यह एक निर्मम हत्या है और उन सभी हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।
ये भी पढ़ें: पेट्रोल टैंकर और ट्रेलर की भिड़ंत में जिंदा जले ड्राइवर-हेल्पर, बची तो केवल हड्डियां

वहीं पत्रकार सुरक्षा कानून भी लम्बे समय से लंबित है लेकिन विधानसभा में इस विषय को जल्द लाया जाएगा और जो पेंडिंग मामला है उसका भी निराकरण करेंगे।





































