MUMBAI NEWS. सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) को देशभर में लोग उन्हें उनकी आवाज की वजह से पहचानते हैं। वो बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के फेमस सिंगर है। राहुल ने बताया है कि इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने उनको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है। राहुल ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि कोहली ने आखिर ऐसा क्यों किया।

ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट की अवमानना करने पर जनपद पंचायत सीईओ को नोटिस जारी, पढ़ें पूरी खबर
राहुल से जब पूछा गया कि विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक क्यों किया। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि आज तक उनको भी नहीं समझ आया। आखिर किंग कोहली ने उन्हें ब्लॉक क्यों किया। उन्होंने कहा वो भी कन्फ्यूजन है, कोहली इंडिया के बेस्ट प्लेयर है शायद कुछ हुआ होगा।


राहुल के इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा- क्या विराट कोहली इन्हें पहचानते भी हैं? एक अन्य यूजर ने कहा- कोई बात नहीं भाई, रोने की जरूरत नहीं है। वहीं, कुछ लोगों ने कहा भाई टेंशन मत ले, तो कुछ ने उन्हें फुटेज का भूखा बताया है।

xr:d:DAF7vm7yzv8:2,j:6424802401157272122,t:24020314

ये भी पढ़ेंःतेज रफ्तार ने ली युवक की जान, अनियंत्रित होकर डिवाइटर से टकराया, मौत

2021 में दिशा परमार से की थी शादी
राहुल वैद्य ने साल 2021 में दिशा परमार से शादी की । दोनों की एक बेटी भी है जिसका जन्म 20 सितंबर 2023 को हुआ था।आपको बता दें कि राहुल सबसे पहले साल 2004-05 में सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का हिस्सा बने थे। शो के एयर होते ही वो रातों रात फेमस हो गए। राहुल शो में टॉप तीन में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। लोगों ने उनकी गायकी को काफी पसंद किया।





































