RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में जॉब करना चाहते हैं तो सुनहरा मौका है। दरअसल, पुलिस विभाग में उप निरीक्षक (एसआई), प्लाटून कमांडर, सूबेदार के 341 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 25 दिसंबर तक किए जा सकते हैं, जबकि ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार 26 व 27 दिसंबर को होगा। पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 नवंबर थी। पिछले दिनों अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों को ऊंचाई में 5 सेमी की छूट देने के निर्देश जारी हुए।
इसके अनुसार 163 सेमी हाइट वाले उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह सीने के माप में भी इस वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी गई है। अब सीना बिना फुलाए 78 सेमी और फुलाने पर 83 सेमी होना चाहिए। इस संशोधन के बाद दोबारा आवेदन का अवसर दिया गया है। शुल्क के साथ त्रुटि सुधार 28 व 29 दिसंबर को होगा। इस संबंध मंे विस्तृत जानकारी सीजीपीएससी की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है।
शर्मनाक! मामा ने की 7 साल की भांजी से दरिंदगी, आईसीयू में भर्ती मासूम
दूसरी ओर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीअाई) में क्लर्क (कस्टमर एंड सपोर्ट) के 13735 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए वैकेंसी निकाली गई। 7 जनवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। ये वैकेंसी राज्यवार अलग-अलग है। इन पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री है। इसी तरह स्थानीय भाषा की जानकारी होनी चाहिए। आयु सीमा 20 से 28 वर्ष है। उम्र सीमा में छूट का प्रावधान है। चयन प्रक्रिया के तहत प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा और लैंग्वेज टेस्ट होगा। प्रारंभिक परीक्षा फरवरी 2025 में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी सीबीआई की अधिकृत वेबसाइट पर जारी की गई है।