BILASPUR NEWS. मोबाइल फोन आज हर किसी के पास है। कई घरों में तो स्मार्टफोन हर एक सदस्य के पास है तो कुछ घरों में बच्चों को भी पर्सनल फोन दे दिया गया है। लेकिन इस मोबाइल की लत से न सिर्फ पैरेंट्स परेशान है बल्कि इसे दूर करने के चक्कर में बच्चे खुद को भी खत्म करने जैसा खतरनाक कदम उठाने से नहीं डरते हैं। ऐसा ही एक मामला फिर से शहर में आया है। जहां पर 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने मोबाइल के चक्कर में फांसी लगाकर खुद को खत्म कर लिया है।
ये भी पढ़ेंःठगों ने LIC अधिकारी को बनाया अपना निशाना, KYC के नाम पर ठगे 26 लाख रुपये, जानें मामला
बता दें, मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक एंजल जैसवानी नाम की छात्रा अपने परिजनों के साथ थी वह कक्षा 9वीं की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात वह अपने परिजनों के साथ थी तब उसके परिजनों ने छात्रा से मोबाइल छिन लिया था। जिससे बच्ची नाराज थी और देर रात को अपने कमरे में पंखे पर फंदा लगाकर फांसी लगा ली।
घटना की जानकारी जब माता-पिता को हुआ तो उन्होंने तुरंत ही फंदा काटकर बच्ची को अपोलो अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी बच्ची की सांसे थम गई थी। बताया जा रहा है कि बच्ची मोबाइल फोन बहुत ज्यादा चलाती थी। इससे वह न तो पढ़ाई पर ही से ध्यान दे रही थी और न ही घर में किसी की बात सुनती थी।
ऐसे में परेशान होकर पैरेन्ट्स ने उससे मोबाइल फोन छिन लिया था और कमरे में जाकर पढ़ाई करने के लिए कहा तो आशंका जताई जा रही है कि इसी बात से नाराज होकर बच्ची ने यह आत्मघाती कदम उठाया है। घटना के बाद अपोलो में उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद घटना की सूचना सरकण्डा थाने में दी गई। इस पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर बाद में पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद छात्रा के शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
एक माह में दूसरी घटना
मोबाइल के चक्कर में कक्षा 7वीं के बच्चे ने पचपेड़ी थाना क्षेत्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अभी उस घटना को एक महीना भी नहीं हुआ है और इस घटना से माता-पिता परेशान है। बच्चों में मोबाइल की लत को छुड़ाना बहुत बड़ी समस्या है। बच्चे सीधे आत्मघाती कदम ही उठा रहे हैं।