अभय तिवारी
BALODA BAZAR. नगर पंचायत लवन के वार्ड क्रमांक 01 में 20 सितंबर को हुए एक मर्डर में अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गुपचुप वाले की हत्या के कुछ दिनों के भीतर ही चाकू से वार कर जान लेने के मुख्य आरोपी राहुल साहू को गिरफ्तार कर लिया गया था।
मर्डर के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुए चाकू को बरामद किया तो पुलिस ने जाना कि ये चाकू आम उपयोग में नहीं लाए जाने वाला है। जबकि मर्डर करने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया हुआ लगता है। तब से ले कर सतत पुलिस ऑनलाइन ख़रीदी की एजेंसी पर नज़र रखी हुई है। पुलिस ने गवाहों के माध्यम से ऐसे चाकू रखने वालो की जानकारी इकट्ठी कर एक पूरे गैंग की गिरफ्तारी की। अब तक इस मर्डर केस में ही सम्मिलित होने वाले 10 आरोपियों को पुलिस पकड़ चुकी है।
आज गिरफ्तार किए हुए तीन आरोपी लवन से फ़रार थे जिन्हे पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ की जिसमे तीनो आरोपियों ने अन्य साथियों के साथ मिल कर मृतक विजय साहू को मारने की योजना बनाना एवं घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया है।
आरोपियों के नाम
1. राजेश धीवर उम्र 27 साल निवासी वार्ड क्रमांक 04 लवन
2. साहिल धीवर उम्र 27 साल वार्ड क्रमांक 04 लवन
3. शुभम साहू उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्रमांक 04 लवन