BILASPUR NEWS. सोशल मीडिया से पहले पहचान फिर दोस्ती को प्यार का नाम देकर मिलना और शारीरिक संबंध बनाकर छोड़ देने के कई मामले सामने आते रहे हैं। एक मामला तारबाहर में ऐसा आया है। जहां पर महाराष्ट्र के युवक ने युवती से इंस्टाग्राम से दोस्ती की फिर शादी करने का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं फोटो व वीडियो भी बना लिया। फिर बाद में उसे वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल कर युवती से डेढ़ लाख वसूले। पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें, मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है। जहां पर उस क्षेत्र में रहने वाली युवती ने यौन शोषण का मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पहचान महाराष्ट्र अहमदनगर निवासी शुभम भापकर उम्र 26 वर्ष से सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान हुई थी। आरोपी ने पहले मोबाइल नंबर लेकर बातचीत करना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ेंःछात्रा से छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक बर्खास्त, काफी समय से कर रहा था गंदा काम
फिर दोस्ती को प्यार का नाम देते हुए पीड़िता को विश्वास में लिया और मिलने के लिए होटल में बुलाया। होटल में युवती से जबरन शारीरिक संबंध बनाया और शादी करने की बात कहीं। उस दौरान उसने फोटो व वीडियो भी बना लिया था। फिर पीड़िता को बार-बार शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहता। ऐसा न करने पर फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैक मेल करता रहा।

इसके अलावा पीड़िता से इसके एवज में डेढ़ लाख रुपये भी अपने अकाउंट में ट्रांसफर कराया। पीड़िता ने इसकी शिकायत तारबाहर थाने में की। फिर पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन पुणे, अहमदनगर ट्रेस किया। इस पर पुलिस ने एक टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार कर पुणे भेजा। आरोपी को पुलिस ने एक होटल से गिरफ्तार किया है। जिसे लेकर पुलिस बिलासपुर पहुंची और आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।




































