संजीव कुमार सोनी
LALITPUR NEWS. ललितपुर की एक चिटफंड कंपनी के फर्जीवाड़े में बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े भी फंस गए हैं। ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने एक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। श्रेयस पर आरोप है कि वे चिटफंड कंपनी के लिए प्रमोटर का काम कर रहे थे। चिटफंड कंपनी ने हजारों करोड़ रुपये का चूना लोगों को लगाया और रुपये लेकर भाग गई। इस मामले में कई आरोपी अभी भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
ललितपुर में खुल रहा परिंदों का बड़ा अस्पताल, पत्रकार ने दान की जमीन
ललितपुर में चिटफंड घोटाले के खिलाफ ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईडी की जाँच से चिटफंड घोटाले से जुड़े लोगों की रात की नींद और दिन का चैन उड़ने लगा है। जैसे जैसे ईडी की जाँच का घेरा बढ़ता जा रहा है घोटाले से जुड़े सफेदपोश और माफियाओं की धड़कन तेज हो रही हैं। बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े पर केस दर्ज किया गया है। श्रेयस पर आरोप है कि वे जनता को चूना लगा रही कंपनी के लिए प्रमोटर के तौर पर काम कर रहे थे। श्रेयस लोगों को स्कीम से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे थे। जिनसे प्रेरित होकर लोगों ने अपनी मोटी रकम घोटालेबाज कम्पनि में फंसा दी।
बताते चलें कि अलग-अलग नाम की कम्पनिया बनाकर बड़े स्तर पर लोगों का पैसा डबल करके देने नाम पर जुटाया जा रहा था। मुख्य रूप से एलयूसीसी नाम की कम्पनी बनाकर लोगों के कई हजार करोड़ रुपये जमा कराए गए। बड़े स्तर पर फ्रॉड किया गया। इस पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए ललितपुर जिले के सरगना हैं उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं घोटाले का मुख्य सरगना अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। उस पर 50 हजार का इनाम घोषित करने के साथ ही लुकआउट वारन्ट भी जारी किया गया है।
आरोप है कि घोटालेबाज के सदस्यों ने शहरी और ग्रामीण जनता को कम समय में दुगना करने का लालच देकर पैसा जमा कराया और हजारों करोड़ रुपये से होटल, लग्जरी गाडियां और जमीन आदि खरीदने का काम किया। जानकारी के मुताबिक घोटालेबाज कम्पनि का जाल देश के 8 राज्यों के 22 जिलों में फैला हुआ था। जहाँ लोगों के साथ ठगी की गई।