BILASPUR NEWS. शहर में अवैध प्लाटिंग हो या फिर अवैध कब्जा कर पार्किंग निर्माण निगम प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। सोमवार को कोनी क्षेत्र में गुड़ाखू फैक्ट्री के सामने अवैध प्लॉटिंग पर निगम का बुलडोजर वार हुआ। निगम प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कब्जा को तोड़ दिया। यह कार्रवाई निगम ने लगातार मिल रहे अवैध प्लॉटिंग के शिकायत के बाद की है। इससे पहले ही भू स्वामियों को नोटिस भी जारी किया गया था।
ये भी पढ़ेंःघर में चल रहा था हुक्का बार, तंबाकू उत्पाद व नकदी समेत 11 आरोपी गिरफ्तार
बता दें, मामला कोनी क्षेत्र का है। जहां पर कोनी में महाल नंबर 2 के अंतर्गत खसरा नंबर 191 बटे 1, 2, 3 और 4 की करीब एक एकड़ जमीन पर अवैध प्लॉटिंग की शिकायत मिली थी। निगम की जांच में पता चला कि भू-स्वामियों के पास न तो जमीन का खसरा बी-1 है और नही उन्होंने प्रशासन से किसी प्रकार की अनुमति ली है।
ये भी पढ़ेंःबस्तर में नक्सलियों का उत्पात…नेटवर्क खत्म करने उड़ा दिया मोबाइल टॉवर, पर्चे भी फेंके
इतना ही नहीं बिना डायवर्सन के अवैध प्लाट काट-काट कर बेचने की बात सामने आयी। इस पर नगर निगम अमला सोमवार को वहां पहुंचा और वहां की जा रही प्लॉटिंग के बाउंड्रीवॉल को बुलडोजर से गिरा दिया गया और कच्ची सड़क को भी उखाड़ दिया।
ये भी पढ़ेंःट्यूशन टीचर की शर्मनाक हरकत, छात्रा को एक साल से कर रहा था प्रताड़ित
अरपा विशेष क्षेत्र में कर रहे थे प्लॉटिंग
अरपा विशेष क्षेत्र के तहत यह प्लॉटिंग की जा रही थी। बता दें दोमुहानी गांव से लेकर लमेर गांव तक नदी के दोनों तरफ 200-200 मीटर के क्षेत्र को प्राधिकरण के तहत माना गया है। इसके अंतर्गत आने से इस क्षेत्र में किए जाने वाले प्लॉटिंग को अवैध माना जाता है। निगम ने इसी के तहत यह इसे तोड़ा गया है। निगम की ओर से भू स्वामियों को 15 दिन पहले ही नोटिस जारी किया गया था और दस्तावेज पेश करने का समय दिया था लेकिन न तो दस्तावेज पेश किया गया और न ही अवैध निर्माण हटाया गया।