BILASPUR NEWS. नायब तहसीलदार से मारपीट व दुर्व्यवहार के मामले ने तुल पकड़ लिया है। अब आईजी ने कार्रवाई करते हुए सरकण्डा टीआई को लाइन अटैच कर दिया है। इसके साथ ही एसपी रजनेश सिंह से रिपोर्ट मांगी है। नायब तहसीलदार व उनके भाई से मारपीट का मामला काफी बढ़ गया है और इनके अलावा जूनियर एएसओ ने भी विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट ने अरपा उद्गम स्थल संरक्षण मामले में नकारा निगम के रिपोर्ट को, जानें पूरा मामला
बता दें, बीते 16 नवंबर को नायब तहसीलदार व उसके भाई के साथ दो पुलिस वालों ने मारपीट व दुर्व्यवहार किया था। इसके साथ नायब तहसीलदार को थाने ले जाकर मारपीट कर मोबाइल भी छिन लिया था। इस मामले की शिकायत पहले कलेक्टर से की फिर एसपी से भी इसकी शिकायत की गई थी। पुलिस ने इस मामले पर नायब तहसीलदार के भाई पर भी मामला दर्ज कर लिया। यह मामला इतना बढ़ गया कि आईजी को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा और कार्रवाई करते हुए सरकण्डा टीआई को लाइन अटैच कर दिया है।
21 को एएसओ करेंगे विरोध प्रदर्शन
इस घटना से नाराजगी जताते हुए प्रशासनीक सेवा संघ ने भी पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है और 21 नवंबर को सामूहिक रूप से अवकाश लेकर संघ ने विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी विज्ञप्ति जारी कर दी है।
पुलिस व प्रशासन आमने-सामने
इस घटना के बाद से प्रशासनिक सेवा संघ के कनिष्ठ कर्मचारियों ने कलेक्टर से मुलाकात करते हुए उनको ज्ञापन दिया और इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। इस घटना के बाद कलेक्टर ने भी टीआई से बात की थी लेकिन एसपी का निर्देश बताकर पुलिस ने बात नहीं मानी। तब से यह मामला और तुल पकड़ लिया है। इसके बाद से ही पुलिस व प्रशासन दोनों आमने-सामने है।