BOLYWOOD NEWS. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है। यह फिल्म अगले साल यानी 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कंगना और फिल्म निर्माता ने एक महीने पहले कहा था कि फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से सेंसर प्रमाण पत्र मिल गया है। इससे पहले विवादों के बाद यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज नहीं हो पाई थी।
बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें फिल्म के मुख्य कलाकारों को भी दिखाया गया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि 17 जनवरी 2025, देश की सबसे शक्तिशाली महिला की महाकाव्य गाथा और वह क्षण जिसने भारत की नियति बदल दी। इस पर आधारित फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
ये भी पढ़ें: SI भर्ती में चयनित अथ्यर्थियों की न आउट परेड होगी और न ही पोस्टिंग मिलेगी, क्योंकि इसमें हाईकोर्ट ने लगा दी रोक
बता दें कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है। फिल्म में इंदिरा गांधी सरकार में लगाए गए आपातकाल को दर्शाया गया है। फिल्म में कंगना रनौत पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। खास बात ये है कि कंगना ने खुद फिल्म के निर्देशन की कमान भी संभाली है। इस फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के भूमिका में दिखाई देंगे।
सलमान के घर फायरिंग करवाने वाला गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल अरेस्ट, 18 मामले भी दर्ज…अब भारत को सौंपेगा अमेरिका
इसके अलावा फिल्म ‘इमरजेंसी’ में सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन और महिला चौधरी भी दिखाई देंगे। इससे पहले बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपने भाइयों के साथ भाई-दूज की फोटो शेयर की थी।