GMAIL NEWS. जी मेल आज के समय में सबके लिए महत्वपूर्ण है। जी मेल नहीं है तो स्मार्ट फोन यूजर्स को मोबाइल लेते समय यूजर्स को अपना जी मेल अकाउंट बनाना होता है वहीं आजकल हर जगह जी मेल आईडी मांगता है ऐसे में जी मेल पर कई सारे मैसेज आते है और मेल के चक्कर में जीमेल अकाउंट का स्टोरेज फुल हो जाता है और इसके वजह से कई सारे जरूरी मैसेज मेल पर आ भी नहीं पाते है। ऐसे में स्टोरेज को क्लीन करना अनिवार्य हो जाता है। लोग स्टोरेज को क्लीन करने का सही तरीका नहीं जानते है इसी वजह से एक-एक मैसेज डिलीट करते है लेकिन इसे आसानी से कुछ आसान तरीके से क्लीन किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंःWhatsApp video call को रिकॉर्ड करने की आसान प्रोसेस, Users है इससे अनजान
बता दें, जी मेल की स्टोरेज मैसेजेस से जल्द ही फुल हो जाती है जो लगभग हर स्मार्टफोन यूजर्स की समस्या होती है। गूगल ने जीमेल में 15 जीबी स्टोरेज ही यूजर्स को मुफ्त में दिया है। इसके बाद यदि आपको स्टोरेज रखनी हो तो आपको प्रीमियम या पैकेज लेना होता है। इसके लिए गैर जरूरी इमेल्स को डिलीट कर स्पेस को क्लीन किया जा सकता है। इसके लिए कई आसान तरीके है।
ये भी पढ़ेंःWhatsApp में photo और video सेंड करना होगा और आसान, Users को मिलेगा नया feature
अनावश्यक ईमेल करें डिलीट
सबसे पहले जी मेल के स्टोरेज को खाली करने के लिए यूजर्स को अनावश्यक ईमेल्स को डिलीट करना होगा। जी मेल में बहुत सारे अनावश्यक ईमेल आते हैं जिनका कुछ यूज नहीं होता है ऐसे में सबसे पहले उन सब मेल्स को सलेक्ट करें और डिलीट करे। इससे स्टोरेज खाली हो जाएगा।
ट्रैश व स्पैम फोल्डर को भी करें खाली
जी मेल पर खास तौर पर ट्रैश व स्पैम फोल्डर दिया होता है। इसमें बहुत से ऐसे मेल होते है जो स्पैम होते है और कुछ ऐसे होते है जिन्हें हम डिलीट कर देते है और वे ट्रैश में चला जाता है। इससे स्टोरेज स्पेस भरा रहता है स्टोरेज स्पेस को खाली करने का सबसे अच्छा तरीका है कि ट्रैश व स्पैम दोनों ही फोल्डर को खाली कर दें।
ये भी पढ़ेंःInstagram व Facebook जैसा फीचर आएगा WhatsAppमें, कर सकेंगे अपने दोस्तों को tag
ऐसे करें अनरीड मैसेज डिलीट
जी मेल में बहुत से अनावश्यक मैसेज होते है जिसे यूजर रीड भी नहीं करते हैं ऐसे में इन अनरीड मैसेज को डिलीट करने के लिए सबसे पहले जीमेल बॉक्स में जाना होगा। अब ड्रॉप मेन्यू में अनरीट टाइप करना होगा। इसके बाद अनरीड ई मेल शो होगा। फिर इन ई मेल को सलेक्ट करके डिलीट करना चाहिए। इससे स्पेस खाली हो जाएगी। वहीं अनावश्यक जीमेल एक्सटेंशन को डिसेबल करके रखना चाहिए इससे जीमेल अकाउंट की स्पीड भी बढ़ जाएगी।