BHILAI NEWS. आपने तमाम संगठन देखे और सुने होंगे। कोई कर्मचारी हित की बात करता है, कोई मजदूरों के लिए संघर्ष का दावा करता है तो कोई कुछ और। लेकिन इन संगठनों से कर्मचारियों या मजदूरों का कितना फायदा होता है, सभी अच्छी तरह से जानते हैं। लेकिन भिलाई में एक ऐसा संगठन भी है जो एसोसिएशन से जुड़े परिवारों को पिछले करीब डेढ़ साल में 13.25 लाख रुपये बांट चुका है। मदद का यह आइडिया प्रदेश के सबसे बड़े ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत सिंह ने दिया, जो शहर के लिए छोटू भैया बन चुके हैं।
भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन अपने सदस्यों के लिए जो कर रहा है, वह दूसरे संगठनों के लिए मिशाल है। जहां दूसरे संगठन आपसी राजनीति और खुद का चेहरा चमकाने, फोटो खिंचवाने को उपलब्धि मानते हैं। वहीं भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन अपने सदस्य परिवारों के लिए मददगार बन रहा है। करीब डेढ़ वर्ष पहले एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू ने एसोसिएशन परिवार की बेटियों की शादी में 25 हजार रुपये देने की परंपरा शुरू की।
इसके बाद से अब तक 53 बेटियों की शादी में धनराशि दी गई। यानी अब तक 13.25 लाख रुपये एसोसिएशन परिवार की बेटियों की शादी में दिए जा चुके हैं। 11 नंवबर को एक बार फिर परंपरा निभाई गई। संस्था के चालक सुभाष नगर खुर्सीपार भिलाई सदस्य कृष्णा राम की माँ श्रीमती उमा देवी की उपस्थिति में छोटी बहन सीमा के विवाह के लिए एसोसिएशन द्वारा सहयोग राशि दी गई।
इस अवसर पर एसोसिएशन के संरक्षक प्रभुनाथ मिश्रा, महेंद्र सिंह, गनी खान, गोपाल खंडेलवाल, सुधीर सिंह, एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू, कार्यकारणी अध्यक्ष अनिल चौधरी, महासचिव मलकीत सिंह लल्लू, उपाध्यक्ष बलविंदर सिंह, दिलीप खटवानी, कोषाध्यक्ष जोगा राव, लाला भैय्या, रिजजु सिंह, सुनील यादव, रमन राव, वाजिद अंसारी, कमलेश्वर सिंग, गुरप्रीत सिंह, सोम सिंह, मोनी सिंह एवं सदस्यों ने कुमारी सीमा को विवाह की शुभकामनाएं दीं।