BHOPAL. 5 नवंबर मंगलवार, कार्तिक मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि। ज्येष्ठा नक्षत्र सुबह 9.45 बजे तक रहेगा।… अभिजित मुहूर्त- सुबह 11:43 बजे से दोपहर 12.26 बजे तक…। कैसा रहेगा 12 राशियों का भाग्य बता रहे हैं पं. सांध्यदीप काशिव।
ये भी पढ़ेंःशराबी युवक ने बंदर को लाठियों से पीटा, घायल बंदर का चल रहा कानन पेंडारी में उपचार
मेष: भाग्य को अपने अनुकूल बनाने के लिए आज आपको अधिक प्रयास करना होगा, कुछ निर्णय स्वत: ही लेने होंगे, स्वास्थ्य का ध्यान रखें, दिन मिश्रित फलदायी है।
नदी में दीपदान करें, सेहत में सुधार होगा
वृषभ: समय के साथ-साथ आपको खुद को बदलने की जरूरत है, वैचारिक मतभेद में समय न गवाएं, नए कार्य की शुरूआत से ही सफलता मिलेगी।
सूर्य देव को अर्घ्य दें, गायत्री मंत्र का जाप करें
मिथुन: आय में कमी काो लेकर विचलित रह सकते हैं, प्रापर्टी के पुराने विवादों का निपटारा होगा, कर्मचारियों के लिए दिन बेहतर है।
किसी भी नदी में तिल और जौ प्रवाहित करें
वृश्चिक: आज का दिन विशेष फलदायी है, नौकरीपेशा लोगों के जीवन में गतिशीलता आएगी, व्यापारियों को धैर्य के साथ निर्णय लेना शुभफलदायी होगा।
श्री गणेश को दुर्वा चढ़ाएं
ये भी पढ़ेंःछठ महापर्व 5 से होगा शुरू, घाट पर कलेक्टर-एसपी पहुंचकर देखी व्यवस्था
कर्क: आज दिन की शुरूआत संघर्ष और असहजता के साथ होगी, दोपहर तक स्थिति में सुधार होगा, व्यापारी वर्ग को शाम के वक्त लाभ के संकेत हैं।
दीप जलाकर महामृत्युंजय का जाप करें
सिंह: आज मौसमी रोग आपको परेशान करेंगे, कामकाज के सिलसिले में आपको भागदौड़ करना पड़ सकती है, विद्यार्थियो के लिहाज से दिन बेहतर है।
गौ-सेवा करें, लाभ होगा
कन्या: आज बिजनेस के लिए कुछ नया प्रयोग कर सकते हैं, कारोबारियों के लिए दिन बेहतर है, आशानुरूप कार्य संपादित होंगे।
पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं
तुला: आज कारोबारियों और नौकरीपेशा लोगों के अच्छे संबंध्ा उन्हें लाभ दिलाएंगे, व्यस्तता के बीच परिवार का ध्यान रखें, शाम तक शुभ समाचार के योग बनते हैं
अपने ईष्ट देव का ध्यान करें
ये भी पढ़ेंःदीपावली मनाकर घर लौट रहे पिता-पुत्री को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, पिता की मौत
धनु: सेहत को लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं, कारोबार में कोई नया आयाम स्थापित होगा, लेकिन इसके नतीजे आपको शाम तक मिलेंगे, माता-पिता का ध्यान रखें
शिव आराधना करें
मकर: आज अधूरे कार्याें को पूर्ण करने के लिए दिन शुभ है, परिवार के प्रति आपको आज कई जिम्मेदारियां निभाना पड़ सकती हैं।
सरसों के तेल का दीपक दक्षिण दिशा की ओर रखें
कुंभ: आत्मविश्वास के चलते आप हर समस्या का समाधान ढूंढ लेंगे, जीवनसाथी से भरपूर सहयोग मिलेगा, परिवार से जुड़ी प्रॉपर्टी से लाभ होगा।
हनुमानजी के चरणों में जल चढ़ाएं
मीन: आज प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद सुलझेंगे, व्यक्तिगत अनुभवों का लाभ होगा, धनवृद्धि के योग हैं, परिवार में सामंजस्य बनाएं रखें, सफलता मिलेगी।
कुलदेवता का ध्यान कर दीपक लगाएं
नोट: ज्योतिष और पंचांग से संबंधित यदि कोई जानकारी चाहते हैं तो मोबाइल नंबर- 9977910081 पर संपर्क करें।