RAIPUR NEWS. छठ पूजा में घर जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर मिली है। दरअसल, छठ पूजा में शामिल वाले यात्रियों को अब कंफर्म बर्थ मिलेगी। यात्रियों की इस समस्या तो देखते हुए रेलवे अलग-अलग रूट पर दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसमें प्रमुख रूप से बिलासपुर से हड़पसर (पुणे) स्टेशन के लिए स्पेशल ट्रेन बिलासपुर-हडपसर-बिलासपुर त्योहार स्पेशल एक फेरे के लिए चलेगी। बिलासपुर से हड़पसर के लिए 8 नवंबर को और हड़पसर से बिलासपुर के लिए 9 नवंबर को चलेगी।
रेलवे के मुताबिक यह ट्रेन बिलासपुर से 2 बजे रवाना होकर रायपुर 3.30 बजे ,दुर्ग 4.25 बजे, गोंदिया 6.21 बजे, नागपुर 8.40 बजे, बडनेरा 11.35 बजे, अकोला 12.45 बजे, भुसावल 3 बजे, मनमाड 5.35 बजे, कोपरगांव 6.35 बजे, अहमदनगर 8.30 बजे, दौंड कार्ड केबिन 10.20 बजे होते हुए 9 नवंबर को हड़पसर 1 बजे पहुंचेंगी। ठीक इसी तरह हड़पसर से बिलासपुर के लिए 9 नवंबर 3 बजे रवाना होगी। यह गाड़ी दौंड कार्ड केबिन 3.50 बजे, अहमदनगर 5.30 बजे, कोपरगांव 7.12 बजे, मनमाड 8.30 बजे, भुसावल 12.05 बजे, अकोला 2.25 बजे, बडनेरा 4.55 बजे, नागपुर 8.20 बजे, गोंदिया 9.53 बजे, दुर्ग 12.30 बजे, रायपुर 1.45 बजे होते हुए 10 नवंबर को 3.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी ।
ये भी पढ़ें: आज से नवा रायपुर में राज्योत्सव…सिंगर शान के लाइव परफार्मेंस से मचेगी धूम, पहली बार आने-जाने के लिए बसें फ्री रहेंगी
दरअसल, दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग के बीच दो फेरे के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चला रहा है। दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग, फेस्टिवल स्पेशल, दुर्ग से 7 और 10 नवंबर को तथा अमृतसर से 9 और 12 नवंबर को दो फेरे के लिए चलेगी। यह गाड़ी रायपुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर एवं शहडोल स्टेशनों में रुकेगी। दुर्ग-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल दुर्ग से 11.10 बजे रवाना होगी तथा रायपुर 11.45 बजे, उस्लापुर 2.05 बजे, पेंड्रारोड 3.42 बजे, अनूपपुर 4.25 बजे, शहडोल 5.12 बजे, कटनी मुड़वारा 9.5 बजे, दमोह 10.45 बजे, सागर 11.45 बजे, दूसरे दिन बीना मालखेड़ी 1.08 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई 05.05 बजे, ग्वालियर 7.28 बजे, आगरा केंट 9.38 बजे, दिल्ली सफदरगंज 2.25 बजे, अंबाला केंट 6.5 बजे, ढंडारी कला 7.42 बजे, जालंधर 10 बजे होते हुए 12.5 बजे अमृतसर स्टेशन पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: अब तिल्दा में बवाल…सड़क हादसे में युवक की मौत से गुस्साई भीड़ ने ट्रक जला दिया, देर रात तक प्रदर्शन-चक्काजाम
ठीक इसी तरह अमृतसर-दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल अमृतसर से 1.50 बजे रवाना होगी तथा जालंधर 2.55 बजे, ढंडारी कला 4.15 बजे, अंबाला केंट 5.55 बजे, दिल्ली सफदरगंज 10.18 बजे, आगरा केंट 2.58 बजे, ग्वालियर 5.28 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई 8.35 बजे, दूसरे दिन बीना मालखेड़ी 12.8 बजे, सागर 1.15 बजे, दमोह 2.20 बजे, कटनी मुड़वारा 4.05 बजे, शहडोल 6.40 बजे, अनूपपुर 7.25 बजे, पेंड्रारोड 8.10 बजे, उस्लापुर 10.35 बजे, रायपुर 12.55 बजे होते हुए 2.5 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी।