BILASPUR NEWS. शहर में मारपीट व धमकी देने वाले बहुत से अपराधी है। जो खुद को कानून से भी बड़ा मानते है और लोगों को डराने धमकाने से भी नहीं डरते है। बीते दिनों एक कुख्यात बदमाश रंजन गर्ग ने पुलिस कॉन्सटेबल पर बंदुक तान दी थी। जिसे कॉन्सटेबल ने बातों में फंसा कर पिस्टल हटवाकर अपनी जान बचायी थी। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाश रंजन गर्ग की तलाश में जुट गई थी। दो दिनों के बाद पुलिस के गिरफ्त में है।
ये भी पढ़ेंःछत्तीसगढ़ के पेंशनर को मिला दिवाली का तोहफा, 46 से बढ़कर 50 फ़ीसदी हुआ डीए…आदेश जारी
बता दें, पुलिस ने कुख्यात बदमाश व हिस्ट्रीशीटर रंजन गर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। दो दिन पहले बुधवार को वह चाकू लेकर घूम रहा था और इससे पहले उसने एक आरक्षक पर बंदूक तान दी थी। जानकारी के मुताबिक आरक्षक रवि शर्मा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पदस्थ है। वह बुधवार को अपने दोस्त की कार छोड़ने गौरेला से बिलासपुर आया था।
ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट ने धोखाधड़ी से किए गए विवाह के लिए पत्नी को दी तलाक के लिए मंजूरी
इस दौरान उसने अपने दोस्त को देवरीखुर्द चौक के पास बुलाया था। उसका इंतजार कर रहा था तभी देर रात शराब के नशे में धुत्त रंजन गर्ग वहा पहुंच गया। उसने आरक्षण को देखकर अपने हाथ में रखे पिस्टल को उस पर तान दिया था। जैसे-तैसे बातों में उलझा कर आरक्षक ने पिस्टल को हटवाई। इसके बाद आरक्षक ने इसकी शिकायत तोरवा थाने में की।
आरक्षक ने बताया कि जब आरक्षक चौक पर खड़ा था तब रंजन गर्ग वहां पहुंचा और नशे की हालत में आरक्षक से कहने लगा तू यहां कहां घूम रहा है और पिस्टल तान दी। उसकी हरकतों को देखते हुए आरक्षक ने उसे बातों में उझाया फिर रंजन गर्ग वहां से चला गया। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। उसके घर पर भी पहुंचकर दबिश दी लेकिन वह वहां पर नहीं मिला। जिसे दो दिन बाद देवरीखुर्द हाउसिंग बोर्ड के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस को चाकू मिला है। आरोपी पर आर्म्स एक्स के तहत कार्रवाई की गई है।