BILASPUR NEWS. बिलासपुर से प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट में आज बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। किसी ने एक्स (X) के माध्यम से कोलकाता एयरपोर्ट को यह सूचना दी थी। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने एयरपोर्ट पहुंचकर प्लेन में सवार सभी 22 यात्रियों को उतारा और उसकी जांच की। हालांकि प्लेन में बम या बम जैसी कोई संदिग्ध चीज न मिलने पर फ्लाइट को रवाना कर दिया गया। बता दें कि देश भर के अलग-अलग एयरपोर्ट को फ्लाइट में बम की सूचना पिछले कुछ दिनों से मिल रही हैं। ये सभी सूचनाएं सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के माध्यम से मिलने के बाद सरकार ने सोशल मीडिया के अफसरों को इन पर रोक लगाने के लिए भी कहा था।
बिलासपुर के एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि आज पुलिस को बिलासपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी से सूचना मिली थी कि कोलकाता से बिलासपुर के लिए निकली एयर एयरलाइंस की फ्लाइट में बम है। बिलासपुर एयरपोर्ट को यह सूचना कोलकाता ऑफिस से मिली थी। इस फ्लाइट को बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए दिल्ली जाना था। सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ कमिश्नर और कलेक्टर दल-बल के साथ चकरभाटा एयरपोर्ट पहुंचे। साथ में बम निरोधक दस्ता भी गया।
फ्लाइट में 22 यात्री सवार थे। सभी को पुलिस ने फ्लाइट से नीचे उतारा। पूरी फ्लाइट की जांच की गई। जब विमान में बम या बम जैसी कोई वस्तु नहीं मिली तो यात्रियों को वापस विमान में बिठाकर रवाना कर दिया गया। झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ कोलकाता पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश के अलग-अलग एयरपोर्ट को प्लेन में बम होने की झूठी सूचना मिल चुकी है। इससे ऐसा लगता है कि किसी साजिश के तहत लोगों में डर पैदा करने की कोशिश की जा रही है। इसके पहले राजनांदगांव के युवक ने भी रायपुर के एक प्लेन में बम की झूठी सूचना दी थी। ये सभी सूचना सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के माध्यम से मिली थीं। इस पर सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के अफसरों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ऐसी फर्जी सूचनाओं के प्रसार पर रोक लगाने के लिए कहा था।