BHILAI NEWS. नृत्यधाम कला समिति द्वारा सेक्टर-4 के SNG स्कूल के ऑडिटोरियम में इंटरनेशनल कल्चरल ‘Harmony’ देशराग का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इसमें नृत्य, गीत, संगीत, वाद्य यंत्र प्रस्तुति, पेंटिंग, ड्रॉइंग आदि इवेंट्स में कई राज्यों से आए पार्टिसिपेंट्स अपना टेलेंट दिखा रहें है। डांस कॉम्पिटिशन में भिलाई की बेटी डी . शैलवी ने कई प्रतिभागियों के बीच अपनी शानदार प्रस्तुति कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। अपनी प्रतिभा से उन्होंने वह मौजूद सभी का मनमोह लिया। यह आयोजन 13 अक्टूबर से आगामी 21 अक्टूबर तक चलेगा।
नृत्यधाम कला समिति द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कल्चरल ‘Harmony’ देशराग में डी.शैलवी ने नृत्य प्रतियोगिता के अंतर्गत भरतनाट्यम में अपनी प्रस्तुति दी। डी. शैलवी भरतनाट्यम के सब जूनियर कैटेगिरी में सेकंड पोजिशन पर रही। सेक्टर-8 निवासी डी.शैलवी की उम्र सात साल है। सेक्टर – 6 स्थित एमजीएम स्कूल में क्लास टू की स्टूडेंट है। साथ में रेगुलर डांस की प्रैक्टिस भी करती हैं।
नारायणपुर IED ब्लास्ट में ITBP के 2 जवान शहीद, दो जवान घायल
डी.शैलवी के पिता डॉ.अंजन कुमार सेक्टर-7 के कल्याण कॉलेज के हिंदी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर है और एक अच्छे कवि और आलोचक है। जबकि शैलवी की मम्मी डी.उमा माहेश्वरी शासकीय हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की रिसर्च स्कॉलर है। पिता डॉ.अंजन कुमार ने बताया की शैलवी की प्रतिभा को पहचानने और उसे निखारने का पूरा श्रेय उनकी गुरु को जाता है। जिनके कुशल मार्गदर्शन में वह तीन साल की उम्र से भरतनाट्यम सीख रही है। इससे पहले भी डी. शैलवी नेशनल, इंटरनेशनल और प्रतिष्ठित कंपीटिशन में हिस्सा लेकर बाजी मार चुकी हैं। डी. शैलवी की गुरु नयनिका कासलीवाल सुप्रसिद्ध नृत्य प्रशिक्षक डॉ. राखी रॉय की शिष्य हैं
ये भी पढ़ें: आठ दुश्मन देशों से जंग के बीच अचानक योगी बाबा के पास पहुंचे इजराइल के राजदूत