BHOPAL. 19 अक्टूबर को कार्तिक कृष्ण पक्ष की उदया तिथि द्वितिया शनिवार सुबह 9 बजकर 40 मिनट तक रहेगी, उसके बाद तृतीया तिथि लग जाएगी। सिद्धि योग रहेगा… कैसा रहेगा वाराणसी का भाग्य बता रहे हैं भोपाल की ज्योतिष आचार्य पंडित सांध्यदीप काशिव
मेष: आज का दिन शुभता प्रदान करेगा, आमदनी के नए स्रोत खुलेंगे और विधिवत कार्यों को अंजाम दे पाएंगे, ससुराल पक्ष की ओर से खुशियों में इजाफा होगा।
धन लाभ के लिए गणेश जी का ध्यान करें
वृषभ: आज कार्यस्थल पर आपके साथ न्याय होगा, विद्वानों का एक पक्ष आपकी ओर आकर्षित होगा, पदोन्न्ति के योग बन रहे हैं।
दुर्गासप्तशती का पाठ करें
मिथुन: स्थितियों को भांपकर ही कार्य को अंजाम दें, धनहानि की आशंका भी बनी हुई है, यात्रा के योग बन सकते हैं, दांपत्य जीवन में थोड़ी तकरार आ सकती है,।
केसर का तिलक लगाएं
कर्क: आज आपको काफी परिश्रम करना पड़ सकता है, आत्मविश्वास में उन्न्ति होगी, विचारों का भी आदान-प्रदान करना लाभदायक होगा।
किसी विद्यार्थी का सहयोग करें
ये भी पढ़ेंःठगी के मामलों से बचने हाईकोर्ट रजिस्ट्रार ने सर्कुलर जारी कर किया एलर्ट
सिंह: परिजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, स्थितियां आज आपके अनुकूल नहीं हैं, इसलिए सही समय का इंतजार करें, विवादों से थोड़ा दूर रहें।
शिव जी की पूजा अर्चना करें
कन्या: आज प्रॉपर्टी से जुड़े मसलों को टालने की कोशिश करें, भाई बहनों के सहयोग से किसी शुभ कार्य के संकेत बन रहे हैं।
ईष्ट देव का ध्यान करें
तुला: आज स्वास्थ का त्याग करें, विषय से भटकेंगे तो परेशानी में फंस सकते हैं, लोहे के व्यापार से जुड़े लोगों को फायदा होगा।
आज किसी को वस्त्रों का दान करें
वृश्चिक: रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, आत्मविश्वास और उल्लास के कारण मन खुश रहेगा, नौकरी मेें भी आपको महत्वपूर्ण पद मिल सकता है।
हनुमान जी को चोला चढ़ाएं
धनु: विद्यार्थियों को मनचाही सफलता मिलेगी। नए विकल्प और नई जिम्मेदारियों को आप बखूबी निभा पाएंगे। किसी पर्यटन पर जाने की योजना बना रहे हैं तो उसे अभी टाल दें।
घर के दक्षिण में पांच दीपक जलाएं
मकर: ग्रहों की स्थिति आपके कार्यों को अंजाम तक पहुंचाएगी, निजी संपर्कों का लाभ भी आपको मिलेगा, स्पष्ट रहेंगे तो लोगों से बेवजह की परेशानियां नहीं होंगी।
किसी पवित्र नदी में नारियल चढ़ाएं
कुंभ: गंभीरता रखें, आज का दिन यश के साथ-साथ नई जिम्मेदारियों का भी साक्षी बनेगा, विचारों के आदान-प्रदान से सामाजिक क्षेत्र में उन्न्ति मिलेगी।
अथर्वशीर्ष का पाठ करें
मीन: शिक्षा और लेखन कार्यों से जुड़े व्यक्तियों को लाभ प्राप्त होगा, संतान की ओर से सुख की प्राप्ति होग, शेयर मार्केट में निवेश से लाभ होगा।
किसी भी कार्य को करने से पहले परिजनों से परामर्श ले
नोट: ज्योतिष और पंचांग से संबंधित यदि कोई जानकारी चाहते हैं तो मोबाइल नंबर- 9977910081 पर संपर्क करें।