BHOPAL. 7 अक्टूबर को आश्विन शुक्ल पक्ष की उदया तिथि चतुर्थी और सोमवार का दिन है। चतुर्थी तिथि सोमवार सुबह 9:50बजै तक रहेगी, उसके बाद पंचमी तिथि लग जाएगी। 7 अक्टूबर को नवरात्र का पांचवां दिन है। सोमवार को आयुष्मान योग रहेगा। कैसा रहेगा 12 राशियों का भाव बता रहे हैं भोपाल के ज्योतिषाचार्य पंडित सांध्यदीप काशिव।
मेष: आज समय अनुकूल है, संतान की ओर शुभ समाचार की प्राप्ति होगी, व्यापारियों को आज किसी बड़े सौदे का करार करने से बचना चाहिए।
घर पर खुद ही हवन करें
वृषभ: विचारों को स्पष्ट रूप से रखें, इससे आपकी सराहना होगी, किसी व्यक्ति विशेष की मदद से व्यापार में लाभ होगा।
श्रीयंत्र की घर पर स्थापना करें
मिथुन: भाई बहनों के सहयोग से घर में उत्साह का वातावरण निर्मित होगा, विवाह के प्रस्ताव भी आएंगे, विद्यार्थियों को स्र्चिगत कार्य करने को मिलेंगे।
शिव परिवार की पूजा अर्चना करें
तुला: आज भगवान श्री गणेश की कृपा आप पर रहेगी, माता-पिता के सहयोग से प्रॉपर्टी से जुड़े विवादों में राहत मिलेगी, यात्रा पर न जाएं।
यात्रा पर जाना हो तो देहरी का पूजन करें
सिंह: कहीं से स्र्का हुआ पैसा आज मिल सकता है, नौकरी पेशा लोगों के मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी, विद्याथ्रि्ायों की सेहत में सुधार होगा।
किसी विद्यार्थी को किताबों का दान करें
कन्या: आज आपके आत्मसम्मान को ठेस पहुंच सकती है, विचारों के आदान-प्रदान में सतर्कता बरतें, शाम तक स्थिति में सुधार होगा।
किसी धार्मिक कार्य की जिम्मेदारी लें, सफलता मिलेगी
ये भी पढ़ेंः अब WhatsApp में अपना पसंदीदा गाना कर सकते है सेट, जानें Process
कर्क: आज का दिन आपके लिए काफी शुभ है, शाम तक संतान की ओर से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी, वरिष्ठ जनों की मदद से किसी पुराने कार्य को अंजाम तक पहुंचा पाएंगे।
मां भगवती का ध्यान करेें
वृश्चिक: आज किसी अभिन्न् मित्र से मुलाकात हो सकती है, व्यापरियों को थोड़ा प्रयास करना पड़ेगा, नकारात्मक सोच न रखें।
शनि मंदिर में दीपक जलाएं
धनु: आज का दिन आपके लिए मंगलकारी है, थोड़ा धैर्य रखेंगेे तो सफलता मिलेगी, स्थान परिवर्तन के भी योग बन रहे हैं, व्यापारियों को सफलता मिलेगी।
हनुमान जी को चोला चढ़ाएं
ये भी पढ़ेंः फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर रेल कर्मी की पत्नी ने लगाई फांसी, पड़ोसियों पर लगाए आरोप
मकर: मान-सम्मान में वृद्धि होगी, किसी बहकावे में आने के बजाय खुद ही निर्णय लें, परिवार से दूर यात्रा के योग बन रहे हैं।
घर के मुख्य द्वार पर स्वस्तिक बनाएं
कुंभ: गंभीरता रखें, आज का दिन यश के साथ-साथ नई जिम्मेदारियों का भी साक्षी बनेगा, विचारों के आदान-प्रदान से सामाजिक क्षेत्र में उन्न्ति मिलेगी।
नवग्रह की पूजा-अर्चना करें
मीन: आज खुद को और परिवार को थोड़ा समय दीजिए, जितना है उसमें संतोष रखें, बेहतर होगा किसी मित्र की राय लेकर कार्य को अंजाम दें ।
केसर का तिलक लगाएं
नोट: ज्योतिष और पंचांग से संबंधित यदि कोई जानकारी चाहते हैं तो मोबाइल नंबर- 9977910081 पर संपर्क करें।