JASHPUR NEWS. कोरिया के जिला जनसंपर्क अधिकारी मुक्ति प्रकाश बेक की मृत्यु के बाद परिजनों ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक की पत्नी और बहन ने कहा है कि उनकी मौत का जिम्मेदार जिला प्रशासन है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से ज्यादा कार्य देने के बाद एवं अधिकारियों की डांट फटकार की वजह से मृत्यु हुई है।
दरअसल, मृतक की बहन दिव्या प्रभाती बेक ने बताया कि मेरा भाई जब भी घर आता था तो ऑफिस के कार्य को लेकर बार बार फोन कर ऑफिस से ही उसे परेशान किया जाता था । वह छुट्टी लेकर जब भी घर आते थे जिस कार्य को करने वह आते थे उसे कभी नहीं कर पाते थे । अभी भी मां और बहू की तबीयत खराब होने की वजह से मेरा भाई घर छुट्टी लेकर आया हुआ था ।
ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री रामविचार नेताम का बयान वायरल, पूर्व मुख्यमंत्री को बताया ‘भस्मासुर’
उन्होंने कहा कि मेरे भाई की पत्नी के पैर में स्वयं दर्द था, जिसकी वजह से वह दवाई करवाने के लिए घर पहुंचे थे। वापसी के दौरान उन्होंने सोचा था कि मैं अपना इलाज कराने अंबिकापुर जाऊंगा, इसी दौरान ऑफिस से फोन आया कि तुमको तुरंत आना पड़ेगा। इसलिए वह बहुत ही ज्यादा परेशान होकर काम करने के लिए ऑफिस चले गए । भैया ने यह भी कहा था कि ज्यादा स्ट्रेस में काम नहीं कर पाऊंगा और अब छुट्टी ले लूंगा ।
उन्होंने बताया कि ऑफिस से प्रतिदिन फोन छुट्टी के दौरान भी आकर अच्छे से उनको रहने नहीं दिया जाता था। दिन भर ऑफिस से अधिकारियों का फोन आता और काम के प्रति दबाव बनाया जाता था। जिला प्रशासन ने मेरे भाई को बहुत ही स्ट्रेस में काम कराया है । उन्होंने बताया कि दो-तीन दिन पूर्व मेरे भाई को जिला प्रशासन से बहुत ज्यादा डांट पड़ी थी, जिसकी वजह से वह बहुत ही परेशान थे। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि अधिकारियों के द्वारा उनके ऊपर फाइल को फेंक के मारा गया था। इसके बाद से वह काफी स्ट्रेस में थे जिसकी वजह से उनकी मौत हुई।
ये भी पढ़ें: Breaking: दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा पर बड़ी मुठभेड़, जवानों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया