DURG NEWS. दुर्ग के एक युवक को थाने में पुलिस के द्वारा बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी परिचित एक युवती से मिलने उसके गांव गया हुआ था।
दरअसल, दुर्ग जिले के रसमडा में रहने वाला युवक अपने पूर्व परिचित युवती से मिलने उसके गांव छुरिया गया हुआ था। जहां दोनों को घर वालों ने मिलते हुए पकड़ लिया। जिसके बाद दोनों घंटों एक कमरे में छिपकर बैठे रहे। युवती ने ही पुलिस को कॉल करके अपने घर बुलाया।
ये भी पढ़ें: SC का बड़ा फैसला, कहा- चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी सामग्री डाऊनलोड करना और उसे पास रखना दंडनीय अपराध
इसके बाद पुलिस ने दोनों को सुरक्षित निकालकर छुरिया थाने लाई। दोनों से अलग अलग कमरे में पूछताछ किया गया। जिसके बाद युवती को घर भेज दिया गया, लेकिन युवक को थाने में ही रख जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद युवक को थाने से बाहर निकाल दिया। जख्मी हालत में युवक को देख अन्य लोगों ने उसके परिजनों को बुलाया। परिजनों ने पहुंचकर उसे जख्मी हालत में अपने साथ दुर्ग जिला अस्पताल लाया। जहां उसका इलाज जारी है।
बता दें कि परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक को पीटने के बाद अब पुलिस मामले को रफा दफा करने के प्रयास में जुटी है। बताया जा रहा हैकि घायल युवक राहुल चक्रधारी के परिजनों ने अंजोरा चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मामला छुरिया थाने अंतर्गत होने का हवाला देते हुए उन्हें वापस कर दिया।
Breaking: राजधानी में बदमाशों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया, मौत…मोबाइल लूटने पर हुआ था विवाद