BILASPUR NEWS. व्यक्ति का आधार कार्ड व अन्य डॉक्यूमेंट बहुत जरूरी है। जिसे लोग समझ नहीं पाते है और अपनी जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधारकार्ड व पेन कार्ड किसी को भी दे देते है। इसका गलत इस्तेमाल कर लोग क्या नहीं करते। शहर में फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से जमीन दलालों ने शहर के राज्य ग्रामीण बैंक के तोरवा शाखा में महिला का फर्जी आधार कार्ड देकर खाता खुलवा लिया। इस खाते में खरीदार पूर्व विधायक ने खाते में 20 लाख रुपये जमा करा दिए। जैसे ही खरीदार को फर्जी खाते की जानकारी हुई बैंक में शिकायत की गई। इस पर बैंक प्रबंधक ने खाता होल्ड कर कोतवाली थाने में इसकी शिकायत की है। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
बता दें, डीपूपारा में रहने वाले असीम कुमार दास राज्य ग्रामीण बैंक में प्रबंधक हैं। उन्होंने बताया कि 26 जूल करे माला सोमावार के नाम पर बैंक में खाता खोला गया। इसमें बैंक के रिकवरी एजेंट सिद्धार्थ शर्मा और कुलदीप पांडेय गवाह हैं। खाते में पाली तानाखार के पूर्व विधायक मोहित केरकेट्टा ने 20 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर किया।
इसके तीन दिन बाद ही तीन सितंबर को मोहित केरकेट्टा बैंक पहुंचे। उन्होंने अपनी रकम को होल्ड कराने का आवेदन दिया। साथ ही यह बताया गया कि यह खाता माला सोमावार का नहीं हैं। बैंक प्रबंधन ने जब आधार कार्ड की जांच की तो पता चला कि यह फर्जी है।
इसके दूसरे ही दिन शंकर सोमावार बैंक पहुंचे। उन्होंने बताया कि माला सोमावार उनकी भाभी हैं। वे कुछ सालों से महाराष्ट्र के पुणे में रह रही हैं। बैंक में उनके नाम पर फर्जी दस्तावेज के सहारे खाता खोला गया है। फर्जी दस्तावेज के सहारे बैंक में खाता खुलने की जानकारी होने पर प्रबंधक ने कोतवाली थाने में की है। इस पर पुलिस ने धोखाधड़ी और कूटरचना की धाराओं में जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ेंः बलौदा बाज़ार गुपचुप वाले की हत्या में शामिल दो आरोपी गिरफ़्तार, मुख्य आरोपी अब भी फ़रार
25 हजार के लालच में जालसाजी
जंच में पता चला कि जिस महिला ने अपना आधार कार्ड दिया है। वह तखतपुर क्षेत्र के नुनचुई में रहने वाली दुरपति बडकर है। उसे पकड़कर पुलिस ने बैंक पासबुक और अन्य दस्तावेज जब्त कर लिया है। उसने बताया कि गांव में ही रहने वाले रवि नवरंग ने उसे 25 हजार रुपये का लालच दिया था।
इसके बादले उसे मामला सोमावार बनकर बैंक में खड़ा होना था। रुपयों के लालच में आकर महिला ने अपना आधार कार्ड देकर बैंक में खाता खेल लिया था। उसे इतनी बड़ी जालसाजी की जानकारी नहीं थी। महिला के बयान के आधार पर पुलिस रवि की तलाश कर रही है। उसके पकड़े जाने पर और भी लोगों के नाम सामने आने की आशंका है।