KAWARDHA NEWS. छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा आज कवर्धा पहुंचे। इस दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा लोहारीडीह घटना के आरोपी व जेल में बंद विचाराधीन बंदियों से मुलाकात की। लगभग ढेड़ घंटा चली आरोपी से बातचीत के बाद जेल से बहार आकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान गृहमंत्री आक्रामक रुप में दिखे और कांग्रेस व भूपेश बघेल की तत्कालीन सरकार को उनके कार्यकाल की याद दिलाई।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा की आरोपी शब्द कहना उचित नहीं है लोहारिडीह के लोगों से मुलाकात करने आया था। मुझे ध्यान है कि कवर्धा की सड़कों पर कवर्धा के लोगों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया था। मोहम्मद अकबर मंत्री थे, यहां लोगों को जिन्होंने पीटा था उन्हें पुरुस्कृत किया गया था। मुझे ध्यान उस विषय का जब बिरनपुर की घटना हुई और तत्कालीन मंत्री व मुख्यमंत्री थे भूपेश बघेल जो मिलने तक नहीं गए थे। मुझे याद है कि एक दिव्यांग ने जब तत्कालीन मुख्यमंत्री के निवास के समाने आत्मदाह किया था ।
उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री को इतना समय नहीं था कि निकल जाए और पूछ ले उसे। मुझे यह भी याद है कि बैगा की आबकारी विभाग के कस्टडी में मौत हुई थी। उस समय भी ना कोई मंत्री नहीं आया था, ना ही मुख्यमंत्री। आज नेतागिरी करने और राजनीति करने आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: मध्याहन भोजन के दौरान गर्म खीर से झुलसा छात्र, उपचार के लिए कराया अस्पताल में भर्ती
ये भी पढ़ें: मस्जिद का अवैध हिस्सा तोड़ने पर विवाद, BMC टीम को भीड़ ने घेरा; तोड़फोड़ के बीच तनाव…जानें पूरा मामला
गृहमंत्री ने कहा शर्म आनी चाहिए उनको इस विषय पर राजनीति करने में। मुख्यमंत्री रह चुके हैं प्रदेश के, इस पर भी समझ नहीं आता उन्हें तो धिक्कार है ऐसी राजनीतिक पर। सेवा का अगर भाव है तो किया जाए, आ करके क्या कर रहे हैं, अभी आप बताएं जरा, ये बिल्कुल ग़लत बात है।