BHILAI. पितृमोक्षार्थ श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन आईपी मिश्रा एवंसनातन धर्म ट्रस्ट हनुमान मंदिर सेक्टर 2 में किया जा रहा है। वृंदावनधाम से आए कथावाचक श्याम सुंदर पाराशर श्रीमद्भागवत महापुराण की महिमा बता रहे हैं। कथा के पहले दिन भागवत महापुराण की महिमा को बताया। इस दौरान श्रद्धालु भगवान श्री हरि विष्णु की भक्ति में लीन नजर आए।
ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट ने टिप्पणी करते हुए दुष्कर्म के आरोपी को सुनाई 21 साल बाद सजा, पढ़ें पूरी खबर
बता दें, श्रीमद्भागवत महापुराण कथा 18 सितंबर से लेकर 24 सिंतबर तक हनुमान मंदिर सेटक्र 2 में चलेगी। कथा में कथावाचक श्याम सुंदर पाराशर ने श्रीमद्भागवत कथा का महात्म्य का वर्णन करते हुए कहा कि जब तक किसी व्यक्ति की महिमा का ज्ञान नहीं तब तक उसे व्यक्ति के प्रति हमारी श्रद्धा नहीं होती, जब उसे व्यक्ति की महिमा का या पद का ज्ञान हमें होता है, तभी हम उसे व्यक्ति का आदर करते हैं ।
ये भी पढ़ेंः ASP की जिम्मेदारी संभाल रहे ट्रेनी IPS पर फोड़ा गया कवर्धा की विफलता का ठीकरा
उसी प्रकार किसी भी ग्रंथ में श्रद्धा करने के लिए उसकी महिमा का ज्ञान होना चाहिए। इसीलिए प्रथम दिन भागवत का महात्म्य श्रवण कराया जाता है इसी क्रम में वर्णन करते हुए पूज्य महाराज ने कहा श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से कितना भी पतित पापी क्यों ना हो उसका कल्याण हो जाता है।
ये भी पढ़ेंः 18 दिन के बालक का पलभर में अपहरण, दो जिलों के SP भिड़े और चार घंटे में खोज निकाला
यदि जीते जी भागवत कथा का श्रवण ना कर सके तो मरने के बाद भी यदि किसी भी रूप में कथा का श्रवण करता है तो उसका उद्धार हो जाता है।